प्रदेश भर में मौसम विभाग का पूर्वानुमान सही साबित होता दिख रहा है। प्रदेश में पर्वतीय इलाकों सहित तराई भाँवर में भारी बारिश का प्रकोप जारी है। भारी बारिश के चलते रामनगर के क्यारी गांव में चंबल नाले में एक फॉर्च्यूनर कार बह गई। हालांकि कार सवार सभी लोगो ने कूदकर अपनी जान बचाई और सभी लोग सुरक्षित हैं,वहीं कार दूर तक फूल की तरह बहती चली गयी। वहीं दूसरी घटना के तहत रामनगर हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुलरशिद्ध मंदिर के पास नाले में एक स्विफ्ट कार सवार ने अपनी कार डाल दी जो बहती हुई नाले में चली गई, गनीमत यह रही कि नाले में लगे एंगल की वजह से एक बड़ा हादसा होने से टल गया, आसपास के लोगों द्वारा कार सवार दो युवकों को रेस्क्यू कर बचा लिया गया।






Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
भाजपा सरकार को 3 वर्ष नहीं 8 साल का हिसाब देना होगा : सरस्वती
नवचेतना मंच द्वारा आयोजित “मेरी आवाज सुनो” कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न।स्वर्गीय डॉक्टर शांतनु सारस्वत “नवचेतना गौरव सम्मान” से अलंकृत
प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कल काशीपुर में करेंगे 100 करोड़ की लागत के विकासीय कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास, तैयारियां पूरी, देखिये वीडियो।