March 26, 2025

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

कहाँ बरसाती नाले में फूल बनीं कारें, देखें वीडियो।

Spread the love

प्रदेश भर में मौसम विभाग का पूर्वानुमान सही साबित होता दिख रहा है। प्रदेश में पर्वतीय इलाकों सहित तराई भाँवर में भारी बारिश का प्रकोप जारी है। भारी बारिश के चलते रामनगर के क्यारी गांव में चंबल नाले में एक फॉर्च्यूनर कार बह गई। हालांकि कार सवार सभी लोगो ने कूदकर अपनी जान बचाई और सभी लोग सुरक्षित हैं,वहीं कार दूर तक फूल की तरह बहती चली गयी। वहीं दूसरी घटना के तहत रामनगर हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुलरशिद्ध मंदिर के पास नाले में एक स्विफ्ट कार सवार ने अपनी कार डाल दी जो बहती हुई नाले में चली गई, गनीमत यह रही कि नाले में लगे एंगल की वजह से एक बड़ा हादसा होने से टल गया, आसपास के लोगों द्वारा कार सवार दो युवकों को रेस्क्यू कर बचा लिया गया।

You may have missed