काशीपुर में आज दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की विचारधारा एवं नीतियों से प्रभावित होकर भाजपा को छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए। काशीपुर महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट संदीप सहगल ने सभी का पुष्पमाला व मिठाई खिलाकर पार्टी में स्वागत किया।
आपको बता दें कि उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव से पहले ऊपरी स्तर से लेकर निचले स्तर तक दलबदल का दौर जारी है। इसी के तहत काशीपुर में भाजपा के दर्जनों कार्यकर्ता कांग्रेस की सदस्यता लेने रामनगर रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय में पहुंचे। जहां भाजपा छोड़कर आए दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओ का महानगर कांग्रेस अध्यक्ष एडवोकेट संदीप सहगल पुष्प माला पहनाकर उनका पार्टी में स्वागत किया। इस दौरान महानगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एडवोकेट संदीप सहगल ने कहा कि लगातार भाजपा के कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं। यह आने वाले समय के लिए इशारा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की ही सरकार बनेगी उन्होंने कहा कि भाजपा से जनता का मोहभंग हो गया है उन्होंने कहा कि देश एवं प्रदेश का विकास कांग्रेस पार्टी के हाथ में ही संभव है अन्य किसी दल में नहीं। कार्यक्रम में मौजूद कांग्रेसी नेताओं में चेतन अरोरा ,प्रभात साहनी रवि ढींगरा, राशिद फारुकी विकास कौशिक वक्ताओं ने कहा कि भाजपा मात्र मुंगेरीलाल के हसीन सपने दिखाने का काम देश एवं प्रदेश की जनता के लिए कर रही है विकास के नाम पर यह लोग जनता को गुमराह करने का कार्य कर रहे हैं। युवा कांग्रेसियों ने क्षेत्र एवं प्रदेश की जनता से अपील करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव मैं कांग्रेस पार्टी को मजबूत बनाने के लिए कांग्रेस पार्टी में जुड़ कर विकास पर धरातल पर कार्य करने वाली कांग्रेस पार्टी की ही सरकार बनाने का प्रण लें। इस दौरान भाजपा अन्य दलों को छोड़कर कांग्रेस पार्टी की शामिल होने वालों में श्रीमती सुषमा देवी पूर्व ग्राम प्रधान गंगापुर गोसाई, पंकज कुमार मोनू पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी, सरदार इंदरजीत सिंह वरिष्ठ भाजपा नेता आर एस एस पृष्ठभूमि के, विकास कुमार शर्मा ,अंकुर कुमार ,योगेंद्र पाल ,दीपक कुमार सोनू ,पवन कुमार आदि भाजपा व आरएसएस से जुड़े लोगों ने कांग्रेस पार्टी को मजबूत बनाने का आवाहन किया इस दौरान स्वागत करने वालों में महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल एडवोकेट, चेतन अरोरा, प्रभात साहनी, सचिन नाडिग एडवोकेट , रोशनी बेगम ,प्रीत बम ,नितिन कौशिक ,मुशर्रफ हुसैन, अफसर अली ,रवि ढींगरा ,विकास कौशिक, उपकार सिंह आदि कांग्रेस जन मौजूद रहे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।