March 26, 2025

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

काशीपुर में इलैक्ट्रोनिक गोदाम में हुई इन्वर्टर और बैटरी चोरी का पुलिस ने किया खुलासा

Spread the love

काशीपुर पुलिस ने बीते दिनों इलैक्ट्रोनिक गोदाम से इनवर्टर और बैटरी चोरी की घटना का खुलासा करते हुए घटना में लिप्त तीन चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों की निशानदेही पर 17 इनवर्टर और 15 छोटी- बड़ी बैटरियां भी बरामद की है।

दरअसल बीते 14 अक्तूबर को ग्राम प्रतापपुर स्थित प्रीतम लाल पुत्र ठाकुर दास के गोदाम से चोरों ने इनवर्टर और बैटरी चोरी कर ली थी। दुकान स्वामी की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। चोरी के जल्द खुलासे के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व एसपी प्रमोद कुमार के आदेश पर सहायक पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोंडे के निर्देशन व कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी की अध्यक्षता में पुलिस टीम का गठन किया गया। आज कोतवाली परिसर में चोरी का खुलासा करते हुए सहायक पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोंडे ने बताया कि पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जिसमें आरोपियों द्वारा शातिराना ढंग से चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एसआई रूबी मौर्या ने टीम के साथ तीन चोरों को दबोच लिया। पूछताछ में पकड़े गए चोरों ने अपना नाम ग्राम प्रतापपुर निवासी बबलू पुत्र स्व. जयप्रकाश, अनिकेत पुत्र स्व. राम सिंह तथा मोहल्ला किला निवासी प्रीतम सैनी पुत्र लाल सिंह सैनी बताया। पुलिस गिरफ्त में आये तीनों आरोपियों की निशानदेही पर आरोपी बबलू के घर से गोदाम से चोरी के 17 इनवर्टर और 15 बैटरी बरामद हुई। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया है। जहां से उन्हें जेल भेज दिया है। आरोपी बबलू एवं अनिकेत ने बताया कि वह पूर्व में किसी गोदाम में काम करते थे। आरोपियों ने बताया कि वह नशे के आदी हैं नशे की लत को पूरा करने के लिए चोरी की है पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी उप निरीक्षक रूबी मोर्या, कांस्टेबल राजवीर सिंह, हेमचंद्र, दीपक जोशी, गोविंद पंत, गणेश चंद्र, महेश चंद्र, नरेंद्र मेहता, ताजवीर शाही, सुरेंद्र सिंह, महिला कांस्टेबल गनादेवी शामिल रहे।

You may have missed