आज का दिन उत्तराखंड की राजनीति के लिए बेहद खास रहा जब दिन में प्रदेश का सियासी घटना क्रम अचानक बदला और प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य अपने बेटे संजीव आर्य के साथ कांग्रेस में शामिल हो गए। अब कयास लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस प्रदेश की सत्ता में बहुमत के साथ वापस आती है तो हरीश रावत की जुबान से निकली बात सच साबित हो सकती है और कांग्रेसी यशपाल आर्य के सिर पर ताज पहना सकती है।
आपको बताते चलें कि काशीपुर में बीते 6 अक्टूबर की शाम को रामनगर रोड स्थित एक होटल में प्रेस वार्ता के दौरान हरीश रावत ने प्रदेश में बहुमत आने के बाद दलित सीएम बनने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि मेरी भगवान से प्रार्थना है कि जिस तरह से पंजाब में एक दलित के बेटे को मुख्यमंत्री बनकर एक इतिहास बनाया गया है। ऐसे गंगा के किनारे हो रही मीटिंग में उन्होंने कहा कि हे गंगा माँ, हमको इतनी शक्ति दो कि हम इस जीवन काल में उत्तराखंड में एक दलित के बेटे को मुख्यमंत्री बना दें। मैं आज भी अपने उसी बयान पर कायम हूँ। उस वक़्त यशपाल आर्य की करीबी पर वह मुस्कुराते हुए बोले आपकी बात मुझे अच्छी लगती है।
आपको बता दें कि समाज कल्याण मंत्री व बाजपुर से विधायक यशपाल आर्य व उने बेटे संजीव आर्य नैनीताल विधानसभा सीट से विधायक है। दोनों ने 2017 में कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थामा था। तब भाजपा ने दोनों को प्रत्याशी भी बनाया था। दोनों ने जीत दर्ज की थी। इसके बाद भाजपा सरकार ने यशपाल आर्य को कैबिनेट मंत्री बनाया। अब 2022 के विधानसभा चुनाव होने हैं। इसके लिए राज्य में सियासी घटनाक्रम तेजी से बदल रहे हैं। उत्तराखंड की आबादी का करीब 18 फीसदी हिस्सा दलितों की संख्या का है। हरीश रावत ने ये भी कहा था कि “महाभारत में अभिमन्यु की तरह, मैं जाल में फंस सकता हूं। मैं तभी चुनाव लड़ूंगा, जब आलाकमान मुझसे ऐसा बोलेगा। मैं नहीं चाहता कि मेरी वजह से पार्टी में कोई विवाद हो। मैंने 2002, 2007 और 2012 में भी चुनाव नहीं लड़ा था। इस बार मैं 2002 की तरह ही काम करना चाहता हूं.” उत्तराखंड मे हरदा के दलित सीएम उम्मीदवार की घोषणा के बाद कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य व विधायक संजीव आर्य के कांग्रेस मे शामिल होने से राजनीतिक गलियारे में सुगबुगाहट तेज हो गई है। माना जा रहा है की अगर उत्तराखंड मे कांग्रेस बहुमत लाती है तो, हरीश रावत की जुबान से निकली बात सच साबित हो सकती है और कांग्रेस यशपाल के सर पर ताज पहना सकती है।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।