आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, जिसके तहत दीवार लेखन का कार्य भी चलाया जा रहा है। जिसके तहत पार्टी की तरफ से दिए गए स्लोगन को दीवार पर लिखने का कार्य चल रहा है। भारतीय जनता पार्टी द्वारा चल रहे दीवार लेखन कार्यक्रम के तहत आज भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला महामंत्री प्रशांत पंडित द्वारा काशीपुर में दीवार लेखन का कार्य किया गया, जिसके तहत उनके द्वारा जसपुर बस स्टैंड पर “जय भाजपा तय भाजपा” स्लोगन लिखा गया। इस दौरान भाजयुमो के जिला महामंत्री प्रशांत पंडित ने बताया कि यह कार्यक्रम काशीपुर ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश भर में चलाया जा रहा है। साथ ही पार्टी के इस कार्यक्रम में भारतीय जनता युवा मोर्चा के अलावा भाजपा के किसान मोर्चा, महिला मोर्चा आदि प्रकोष्ठों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि काशीपुर में आगे आने वाले समय में दीवार लेखन का कार्य के तहत शहर के विभिन्न स्थानों पर दीवार लेखन का कार्य किया जाएगा।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
दिन में भाई साहब और रात में भाईजान का खेल खेल रहे हैं संदीप सहगल : राहुल पैगिया
दीपक बाली और वार्ड पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष में पूर्व केंद्रीय मंत्री ने मांगे वोट, बोले काशीपुर का विकास मैं खुद खड़े होकर कराऊंगा
काशीपुर में भुल्लन शाह की मजार पर अवैध निर्माण को 15 दिन में हटाने का नोटिस