यूपी के लखीमपुर खीरी में बीते रोज केंद्रीय गृहराज्य मंत्री और यूपी के उप मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाने के दौरान किसानों पर कार चढ़ाने के बाद आक्रोशित किसानों के द्वारा विरोध के बीच किसानों समेत आधा दर्जन से अधिक की मौत के बाद इसकी जांच उत्तराखंड तक आ पहुंची है। उधम सिंह नगर जिले के विभिन्न स्थानों के साथ-साथ काशीपुर में भी आज किसानों ने विरोध प्रकट किया। जिसके बाद सभी किसान रुद्रपुर कलेक्ट्रेट घेराव के लिए रवाना हो गए।
काशीपुर में मुरादाबाद रोड स्थित नवीन अनाज मंडी में सैकड़ों की संख्या में किसान एकत्र हुए, जहां से सभी किसान रुद्रपुर स्थित कलेक्ट्रेट का घेराव करने के लिए रवाना हो गए। इस दौरान भारतीय किसान यूनियन की युवा विंग के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र सिंह जीतू ने किसानों के साथ घाटी इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि किसानों के ऊपर इससे बाद हमला नहीं हो सकता है। उन्होंने लखीमपुर खीरी में हुई कल की घटना की तुलना जनरल डायर के द्वारा जलियावांला बाग की घटना से करते हुए कहा कि इससे सभी को वही याद आ गया। इससे ज्यादा क्रूरता नहीं हो सकती। उन्होंने कहा कि पूरे जिले के किसान कलेक्ट्रेट में धरना देने के लिए इकट्ठा हो रहे हैं, और यह धरना संयुक्त मोर्चे के शीर्ष नेतृत्व की आगामी कॉल तक लगातार जारी रहेगा। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के काशीपुर के संभावित दौरे के बारे में पूछे जाने पर आक्रोशित भारतीय किसान यूनियन के युवा विंग के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र सिंह जीतू ने चेतावनी देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को काशीपुर की सरजमीं पर उतरने नहीं दिया जाएगा और हैलीपैड पर ही बैठकर उनका विरोध कर किसानों द्वारा उनका टैंट उखाड़कर स्वागत किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जहां हमारे किसान शहीद हुए हैं और यह रैलियां कर रहे हैं इनका जबरदस्त विरोध किया जाएगा। उन्होंने ज़िले के साथ साथ स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों को आगाह करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री का कार्यक्रम वह रदद् करवा दें वरना किसानों से बुरा कोई नहीं होगा, यहां तक कि हैलीपैड पर किसान ट्रैक्टर घुसा देंगे। किसानों से अब शांति की उम्मीद न करें।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।