December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

जानिए काशीपुर की सड़क पर सीपीयू और बिजली विभाग के कर्मचारी क्यों चले साथ।

Spread the love

काशीपुर में आरओबी निर्माण के चलते यातायात में आ रहीं दिक्कतों को देखते हुए बीते रोज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बैठक के बाद सुगम यातायात में आ रही दिक्कतों को देखते हुए सीपीयू और ऊर्जा निगम अधिकारियों ने आज सर्वे किया।

इस दौरान निरीक्षण के दौरान निरीक्षणकर्ताओं ने बताया कि शीघ्र ही नागनाथ मंदिर से बैलजुड़ी मोड़ तक सड़कों के किनारे लगे बिजली के खंभों को हटाने के साथ ही स्टेडियम तिराहे पर ट्रांसफार्मर शिफ्ट कर लेफ्ट टर्न बनाया जाएगा। अब तक आरओबी निर्माण के चलते देहरादून की ओर से आने वाले वाले वाहन बैलजुड़ी मोड़, गुरुद्वारा, नागनाथ मंदिर से होते हुए स्टेडियम तिराहे पर पर पहुंच रहे हैं। कई स्थानों पर सड़क किनारे लगे बिजली के पोल और ट्रांसफार्मर यातायात व्यवस्था को बाधित कर रहे हैं। वहीं बीते रोज एसपी कार्यालय में यातायात व्यवस्था को सुचारु करने के लिये आयोजित गोष्ठी में सड़क किनारे लगे बिजली पोल और स्टेडियम तिराहे पर लगे ट्रांसफार्मर को शिफ्ट करने का निर्णय लिया गया था। उसी के तहत सीपीयू के एसआई जसवंत सिंह और बिजली विभाग के जेई सुबोध नेगी ने रुट का निरीक्षण किया। कहा कि यातायात बाधित न हो इसके लिये शीघ्र ही बिजली पोलों और स्टेडियम तिराहे पर ट्रांसफार्मर शिफ्ट कर लेफ्ट टर्न बनाया जाएगा।