कोविड की पहली और दूसरी लहर के बाद अभी भी लोग एहतियात बरत रहे हैं। इसी क्रम में आमजन के साथ साथ कॉलेज और संस्थाओं के सदस्य कोविड की जांच करवाने के मकसद से स्वयं को और अन्य लोगों को महफूज करने का बीड़ा उठाया रहे हैं। इसी क्रम में काशीपुर में बाज़पुर रोड स्थित सत्येन्द्र चन्द्र गुड़िया इन्स्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेण्ट एण्ड लॉ कॉलेज में आरटीपीसीआर कोविड-19 की जाँच की गई। एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय की टीम ने बाजपुर रोड स्थित एससी गुड़िया इन्स्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेण्ट एण्ड लॉ कॉलेज में छात्र-छात्राओं, फैकल्टी, स्टाफ एवं समस्त कर्मचारियों की आरटीपीसीआर टैस्टिंग करके सैम्पल जांच के लिए लैबोरैट्री भेज दिया। जिसकी रिपोर्ट दो दिन के भीतर आयेगी।
काशीपुर के कोरोना नोडल अधिकारी डॉ. अमरजीत साहनी के निर्देषानुसार एलडी भट्ट की टीम ने सभी का कोविड आरटीपीसीआर टेस्ट लिया। इस दौरान हॉस्पिटल की महफूज आलम, राजीव कुमार, राजेश यादव एवं लोकेश ने टैस्टिंग कार्य सम्पूर्ण कर संस्था की प्रबन्ध समिति व निदेशक डॉ. केवल कुमार, प्राचार्य लॉ कॉलेज डॉ. रंगनाथ सिंह, प्राचार्या डॉ. निमिशा अग्रवाल, निदेशक (प्रशासन) पी. के. बक्षी, डॉ. सचिन गुप्ता, डॉ. अंजलि अग्रवाल, अवनीश पाण्डे, सुधीर दुबे, सिमरन सेठी, शिप्रा गोयल, अशोक सागर, रजिस्ट्रार विशाल शर्मा व दीपक गुप्ता सभी का धन्यवाद दिया।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।