एनडीए घटक दल निषाद पार्टी के उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष आज काशीपुर पहुंचे। इस दौरान काशीपुर मीडिया सेंटर में उन्होंने प्रेस वार्ता का आयोजन किया। प्रेस वार्ता के दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने साफ किया कि पार्टी आने वाले विधानसभा चुनाव में 40 सीटों पर चुनाव लडेगी। काशीपुर में रामनगर रोड स्थित काशीपुर मीडिया सेंटर में निषाद पार्टी के उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष गिरीश चैतन्य यादव ने कहा कि 15 सितम्बर से शुरू होकर 15 अक्टूबर तक चल रही डॉ. संजय कुमार सन्देश यात्रा निकाली जा रही है। यह यात्रा समाप्त होने के बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तराखंड का दौरा करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारे समाज के लोग भारतीय जनता पार्टी से काफी नाराज हैं क्योंकि भारतीय जनता पार्टी ने हमारे नेताओं के साथ में आरक्षण का वादा किया था वह पूरा नहीं किया है। निषाद पार्टी का झंडा और डंडा पूरी तरह आए तैयार है। उन्होंने कहा कि पार्टी उत्तर प्रदेश में 160 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अगर सरकार में रहते हुए आरक्षण का मुद्दा हल नहीं करती है तो वह आगामी विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी की पिछले साढे 4 सालों की भारतीय जनता पार्टी सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है। उन्होंने बीजेपी की प्रदेश सरकार समेत केंद्र की सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए हमला बोला है, इसके साथ ही पार्टी के नेताओं ने मीडिया से रूबरू होते हुए भाजपा सरकार को चेताया कि प्रदेश सरकार ने संविधान में लिखे मजवार समुदाय के लिए जल्द आरक्षण लागू नहीं किया तो इसका खामियाजा बीजेपी को 2022 के विधानसभा चुनाव में उठाना होगा। इस दौरान प्रेस वार्ता में निषाद पार्टी उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष गिरीश चैतन्य यादव ने कहा कि उत्तराखंड प्रदेश जो देवभूमि के तौर पर देश ही नहीं विदेशों में भी पहचाना जाता है आज वह चोरी हत्याएं लूट डकैती जैसे गंभीर अपराधों में घिरा हुआ है। बीजेपी सरकार चाहे उत्तराखंड प्रदेश की हो या उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश या फिर केंद्र की इसने जनता को बेवकूफ बनाते हुए छलने का ही काम किया है। अगर भाजपा ने अपने रवैए में बदलाव नहीं किया तो निषाद पार्टी भारतीय जनता पार्टी के घटक दल से बाहर होकर बीजेपी के खिलाफ सड़कों पर उतरेगी।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।