December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

काशीपुर के संजीवनी हॉस्पिटल ने गुणवत्ता में कांस्य पदक हासिल कर किया काशीपुर का नाम रोशन।

Spread the love

काशीपुर में मुरादाबाद रोड स्थित संजीवनी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल मरीजों को सुविधाएं प्रदान करने के मामले में कभी भी समझौता नहीं करता है। इसी का परिणाम है कि काशीपुर के संजीवनी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल को नेशनल हेल्थ अथॉरिटी एवं क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया के द्वारा आयुष्मान भारत के अंतर्गत गुणवत्ता प्रमाणन में कांस्य पदक किया गया है। हॉस्पिटल के एमडी मुकेश चावला ने यह जानकारी साझा करते हुए रोगियों को बेहतर उपचार एवं उनके तीमारदारों को दी जाने वाली हरसंभव सुविधाओं के साथ ही क्वालिटी बेस साफ सफाई, स्टाफ की सरलता एवं कार्यकुशलता को दृष्टिगत रखते हुए दिए गए इस सम्मान के लिए हॉस्पिटल नेशनल हेल्थ अथॉरिटी एवं क्वालिटी काउंसलिंग ऑफ इंडिया का आभार जताया।

अस्पताल के एमडी मुकेश चावला ने बताया कि नेशनल हेल्थ अथॉरिटी एवं क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया की तरफ से यह प्रमाण पत्र दिया गया है। उन्होंने बताया कि हास्पिटल में रोगियों को बेहतर उपचार एवं उनके तीमारदारों को दी जाने वाली हरसंभव सुविधाओं के साथ ही क्वालिटी बेस साफ-सफाई स्टाफ की सरलता एवं कार्य कुशलता को दृष्टिगत रखते हुए दिये गए इस सम्मान के लिए हास्पिटल नेशनल हेल्थ अथॉरिटी एवं क्वालिटी काउंसलिंग आफ इंडिया का आभारी है। हॉस्पिटल को यह सम्मान मिलने से हास्पिटल के संचालकों, डाक्टर्स एवं स्टाफ में हर्ष व्याप्त है। संचालक राजकुमार गुम्बर, मनीष चावला, डा. जतिन गर्ग, डा. सुधा पाटनी, डा. अमृत राजे, डा. मुजफ्फर इकबाल, डा. विभोर अग्रवाल, डा. अरुण जैन, डा. सौरभ शर्मा, डा. अजीत, डा. क्रांति, डा. शालिनी शर्मा के अतिरिक्त मनोज बाठला, रुचि शर्मा, शिवानी शर्मा, आयुष गर्ग, विनय, गुरदेव गांधी, रूबी, हेमा राणा, नाजिश, पूजा, मनीष शर्मा, राजन, दीप्ति, जया समेत समस्त स्टाफ ने एक स्वर में एनएचए का आभार जताया है। वहीं, चिकित्सा क्षेत्र से जुड़ी हस्तियों एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने हॉस्पिटल के एमडी, संचालक व स्टाफ को बधाई दी है।