January 13, 2025

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

‘आप’ के अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ यूनुस चौधरी के नेतृत्व में सैकड़ों लोग हुए ‘आप’ के।

Spread the love

उत्तराखंड में ज्यों-ज्यों विधानसभा चुनाव नजदीक आता जा रहा है। सभी राजनीतिक पार्टियां अपने अपने स्तर से मतदाताओं को लुभाने में लगी हुई हैं तो वहीं पूरे प्रदेश भर में इस बार तीसरे विकल्प के रूप में अपनी जड़े मजबूत कर चुके आम आदमी पार्टी का कुनबा भी लगातार बढ़ रहा है। मतदाता भी अपनी पसंदीदा पार्टी का चयन कर उसमें शामिल होकर पार्टी को और मजबूत करने का दम भर रहे हैं। इसी क्रम में आज ग्राम बैंतवाला में आम आदमी पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. यूनूस चौधरी के नेतृत्व में सैकडो की संख्या में महिलाओ और पुरुषों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

पार्टी में सभी का स्वागत करते हुए डॉ. यूनुस चौधरी ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर समूचे प्रदेश के साथ ही जसपुर विधानसभा क्षेत्र का बहुत तेजी से विकास होगा और जनता को वे सभी सुविधाएं आसानी से मिलेंगी, जिसके वे हकदार हैं। इस मौके पर अभिताभ सक्सेना, मोहम्मद अकरम, शाहरुख चौधरी, नमन धामी, इकरार अहमद, शाकिर चौधरी, देवेन्द्र सिंह,आलोक पांडेय, नन्हे सिंह, सविता देवी, कविता देवी, कमलेश रानी, सुरेंद्र कौर, निशा रानी, अर्जुन कुमार, दिनेश कुमार, राहुल सिंह, क्रांति देवी, रामप्यारी, श्रीमती देवी, संजय कुमार, मोती सिंह, मोनू कुमार व मोनिका कुमारी मुख्यतः उपस्थित रहे।