काशीपुर के कुंडा थाना क्षेत्र में कम किराये का लालच देकर गाड़ी में बैठाकर सवारियों को लूटने वाले गिरोह का पुलिस ने भण्डाफोड़ करते हुए गिरोह के चार शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटी गई नकदी व लूटा गया अन्य सामान के अलावा आरोपियों से तमंचा व चाकू बरामद कर घटना में प्रयुक्त कार को भी सीज कर दिया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आज चालान कर न्यायालय में पेश किया है ।
बता दें कि अपर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि जनपद बिजनौर के थाना शेरकोट ग्राम वाजिदपुर निवासी नितिन कुमार पुत्र वीरेन्द्र ने बीते रोज पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि वह मानपुर रोड स्थित एक निजी अस्पताल में बार्ड बॉय के पद पर कार्यरत है। अपराह्न तीन बजे ड्यूटी समाप्त कर घर जाने के लिये मुरादाबाद रोड स्थित आकांक्षा मार्बल के पास सड़क पर खड़ा था कि इस दौरान पिकअप गाड़ी उसके पास आकर रूकी और उसे आगे चलने के लिए कहा जब उसके द्वारा मना किया गया तो पिकअप सवार लोगों ने उसे कम किराये का लालच देकर पिकअप में बैठा लिया। जब पिकअप जसपुर रोड स्थित ग्राम गोविन्दपुर के पास पहुंची तो पिकअप सवार लोगों ने उसके साथ छीना झपटी शुरू कर दी तथा उसके पेंट की जेब से पर्स व हाथ में पहनी घड़ी छीन ली तथा किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देने के बाद उसे पिकअप से धक्का देकर मौके से फरार हो गये। पुलिस ने पीड़ित की दी तहरीर के आधार पर मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। सीओ अक्षय प्रह्लाद कोंडे के निर्देशन में घटना का अनावरण के लिये दो पुलिस टीमों का गठन किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने घटना का अनावरण करते हुए बताया कि पुलिस टीम द्वारा चैक पोस्ट व बैरियर पर सघन चैकिंग अभियान चलाया गया। हल्दुवा शाहू से श्यामनगर-ठाकुरद्वारा रोड पर घटना से मिलती जुलती पिकअप गाड़ी को पकड़ उसमें सवार जनपद मुरादाबाद के थाना डिलारी, ग्राम ढकिया पीरू निवासी मौ. नासिर पुत्र नन्हें, ताहिर पुत्र नखरू, जनपद अमरोहा के थाना धनौरा मण्डी ग्राम चुचेला कला व हाल मुरादाबाद की चाऊ की बस्ती शिव मंदिर निवासी रिंकू पुत्र रामकिशन वर्मा व मुरादाबाद के थाना मझौला चौकी मण्डल शांतिनगर निवासी रामरतन पुत्र रामस्वरूप को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटा गया एटीएम कार्ड आधार कार्ड, पर्स, कलाई घड़ी व लूटे गई 3170 रूपये की रकम में से 2170 रूपये की रकम बरामद की है। आरोपियोंं ने बताया कि उन्होंने एक हजार रूपये का तेल गाड़ी में डलवाया है। वहीं पुलिस ने अभियुक्त ताहिर के कब्जे से एक अदद चाकू व नासिर के कब्जे से एक 315 बोर तमंचा व दो जिंदा कारतूस भी बरामद किये हैं। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह पिकअप गाड़ी से लगातार घूमते रहते हैं तथा बस अड्डोंं व सार्वजनिक स्थानों पर सवारी का इंतजार कर रहे लोगों को कम किराये का लालच देकर गाड़ी में बैठा लेते हैं तथा उनसे लूटपाट कर उन्हें गाड़ी से धक्का देकर फरार हो जाते थे तथा लूटे गये माल को आपस में बांट लेते थे। पकड़े जाने के डर से वह किसी का मोबाइल नहीं लूटते थे। पुलिस ने सभी आरोपियों का संबंधित धाराओं में चालान कर न्यायालय में पेश किया है। पुलिस टीम में थाना कुण्डा एसओ अरविन्द चौधरी, एसआई विजेन्द्र कुमार, विनय मित्तल, सुप्रिया नेगी, का. जितेन्द्र चौहान, नीरज नेगी, प्रकाश चन्द्र, सतेन्द्र सिंह, नरेश चौहान, वेदप्रकाश, राकेश काण्डपाल, सुभाष यादव, रामप्रसाद, हेमराज रहे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने घटना का अनावरण करने वाली पुलिस टीम को अपर पुलिस अधीक्षक ने 1500 रुपये एवं एसएसपी ने 2500 रूपये का नकद पुरूस्कार दिया है।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।