December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

यहां पर कलेक्ट्रेट में शादी करने पहुंचे प्रेमी जोड़े के अरमानों पर कैसे फिरा पानी।

Spread the love

कलेक्ट्रेट में शादी करने का एक प्रेमी जोड़े के अरमानों पर उस वक़्त पानी फिर गया जब कलेक्ट्रेट में चोरी-छिपे शादी करने पहुंचे एक प्रेमी जोड़े के वहां पहुंचने की भनक लड़की के परिजनों को लग गयी। प्रेमी जोड़े ने कलेक्टर ऑफिस पहुंचकर सोचा कि अब वो आसानी से ब्याह रचा लेंगे तब तक लड़की के परिजन वहां आ धमके और अपने बेटी को वहां से उठाकर ले गए। इतना ही नहीं परिजनों ने प्रेमी की वहां बुरी तरह पिटाई कर भी कर दी। इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।

दरअसल मध्य प्रदेश के रीवा में सेमरिया की रहने वाली एक युवती का नागौद के रहने वाले युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था और दोनों शादी करना चाहते थे। जिसमें लड़की के परिजन बाधा बन रहे थे। युवती मौका देखकर एक दिन अपने प्रेमी के साथ भागकर सीधे कलेक्टर ऑफिस पहुंच गई। इस बात की जानकारी लड़की के परिजनों को भी मिल गई और वो भी वहां आ धमके। अपने परिवार के लोगों को देखकर युवती वहीं कहने लगी की वो युवक से शादी कर चुकी है और कलेक्टर ऑफिस में शादी रजिस्टर्ड कराने आयी है। युवती परिवार से गुहार लगाती रही की उसे अपने प्रेमी के साथ रहने दिया जाए लेकिन परिवार वालों ने उसकी एक नहीं सुनी। परिजनों ने युवती की एक नहीं सुनी और उसके प्रेमी को वहीं पीटना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं युवती के लाख मना करने पर परिजन उसे घसीट कर अपने साथ ले जाने लगे जिसका लड़की विरोध करती रही लेकिन किसी ने उसकी एक नहीं सुनी। इसी दौरान लड़की बेहोश हो गई जिसके बाद उसे परिजनों ने पास में ही बने कैंटीन में बिठाया और होश आते ही जबरन गाड़ी में डालकर वहां से चले गए। करीब 15 मिनट तक कलेक्टर कार्यालय के पास ये हंगामा चलता रहा लेकिन किसी ने उनकी मदद नहीं की। कलेक्टर कार्यालय के बाहर इस तरह की घटना का वीडियो वायरल होने के बाद रीवा के एसपी राकेश कुमार सिंह ने इसका संज्ञान लिया और मामले की जांच का भरोसा दिलाया। इतना ही नहीं एसपी ने पुलिस को तत्काल उस युवती को तलाशने का भी आदेश दिया है।