December 22, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

यहां प्रेमिका से मिलने की प्रेमी को मिली मौत की सजा तो लड़के वालों ने प्रेमिका के दरवाजे पर जलाई लाश।

Spread the love

चोरी छिपे अपनी प्रेमिका से मिलने की कीमत प्रेमी को अपनी जान से हाथ धोकर चुकानी पड़ी। घटना बिहार के मुजफ्फरपुर जिले की है जिसके बारे में सुनकर आपकी रूह कांप उठेगी। प्रेमी को लड़की के घरवालों ने न केवल लोहे की रॉड, लाठी-डंडों आदि से न केवल मारा पीटकर मौत के घाट उतार दिया बल्कि उसके प्राइवेट पार्ट को भी उन्होंने काट दिया। युवक की मौत के बाद गुस्साए उसके घरवालों ने उसकी लाश को प्रेमिका के घर के बाहर उसके दरवाजे पर ही म्रतक का अंतिम संस्कार कर जला दिया.

घटना मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना क्षेत्र की है जहां रेपुरा रामपुर साह गांव में एक युवक की प्रेम प्रसंग में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक युवक की पहचान मनीष कुमार के बेटे सौरभ कुमार (22) के रूप में हुई है घटना को लेकर गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। बताया जा रहा कि सौरभ सोनबरसा गांव की रहने वाली एक लड़की से काफी दिनों से प्यार करता था। शुक्रवार देर रात लड़की से मिलने को सौरभ उसके घर गया था। इस दौरान लड़की के घरवालों ने सौरभ को रंगेहाथ पकड़ लिया। प्रेमिका के घरवालों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि लड़की के घर वालों ने युवक को पूरी रात बेरहमी से पीटा और फिर धारदार हथियार से प्राइवेट पार्ट को काट डाला। इसके बाद सुनियोजित तरीके से युवक को अस्पताल पहुंचा दिया, परिजनों को सूचना दे दी और वहां से फरार हो गए। गंभीर स्थिति में उसे ब्रहमपुरा के एक निजी अस्पताल में लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। हत्या के बाद इलाके में सनसनी मच गई है। मृतक युवक के घरवालों ने उसकी डेड बॉडी को प्रेमिका के घर के सामने उसके दरवाजे पर जलाया। इस घटना के बाद इलाके में काफी तनावपूर्ण स्थिति है। भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।