हल्द्वानी स्थित प्राधिकरण कार्यालय में फर्जी तरीके से नक्शा तैयार कर मकान बनाने का अजब मामला सामने आने के बाद विकास प्राधिकरण औऱ सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय में हड़कंप मचा हुआ है। दरअसल आवेदक के द्वारा बैंक में लोन के लिए आवेदन करने पर बैंक को शक होने पर बैंक द्वारा प्राधिकरण कार्यालय को अवगत कराया गया है कि बैंक में लोन के लिए अप्लाई करने के आवेदन पर उनको शक है। जिसके बाद प्राधिकरण औऱ सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय ने अपने रिकॉर्ड की जांच की गयी तो पता चला कि इस मकान के निर्माण के नक्शे का कोई भी आवेदन उनके कार्यालय में नही है और तो और प्रथम दृष्टया नक्शे में अधिकारियों के हस्ताक्षर भी फर्जी पाए गए हैं, जिसमें तत्कालीन प्राधिकरण के संयुक्त सचिव प्रत्यूष सिंह के फर्जी हस्ताक्षर हैं जिसके बाद भवन स्वामी के खिलाफ प्राधिकरण मुकदमा दर्ज करवा रहा है।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
जसपुर के कलियाँवाला में दिनदहाड़े बाइक सवार युवक की गोली मारकर हत्या के बाद देखिये क्या बोले पुलिस अधिकारी।
बाजपुर कोतवाली के सुल्तानपुर पट्टी क्षेत्र में शराबी पिता ने दिया खौफ़नाक वारदात को अंजाम, 12 वर्षीय पुत्र को उतारा मौत के घाट, देखिये वीडियो।