काशीपुर में आज बंगाली समुदाय के मजदूरों को कछुए बेचने जा रहे तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से दो दर्जन कछुए बरामद किये हैं। आईटीआई थाना पुलिस ने वन्य जीव जन्तु संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को न्यायलय के समक्ष पेश कर दिया है।
दरअसल आईटीआई थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम मुकुंदपुर से एक तस्कर को दबोच लिया। थाना आईटीआई परिसर में सीओ अक्षय प्रहलाद कोंडे ने खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस टीम को मुखबिर ने दुर्लभ प्रजाति के कछुओं की तस्करी की सूचना मिली थी। सूचना के बाद पुलिस टीम ने ग्राम मुकुन्दपुर तिराहे के पास से एक युवक को दबोच लिया। पुलिस ने जब उसके पास मौजूद एक खाद के कट्टे को खोलकर देखा तो उसमें संरक्षित प्रजाति के दो दर्जन कछुए बरामद हुए। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम ग्राम अमृतनगर थाना दिनेशपुर तथा हाल निवासी ग्राम मुकुन्दपुर निवासी मनोज गोलदार पुत्र स्व. पुलिन गोलदार बताया। पूछताछ में बताया कि वह यह कछुए उत्तर प्रदेश के ज़िला रामपुर के ग्राम दढ़ियाल क्षेत्र से लाया है।
वह इन्हें दिनशपुर में धान की बुआई करने आये बंगाली समुदाय के लोगों को बेचने जा रहा था। पुलिस ने आरोपी का धारा 51 वन्यजीव जन्तु संरक्षण अधिनियम में चालान कर न्यायालय में पेश किया है। जहां विद्वान न्यायाधीश ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष विद्यादत्त जोशी, एसआई प्रदीप कुमार भट्ट, भरत सिंह बिष्ट, अनिल सती, किशन सिंह, दुर्गेश चौहान आदि शामिल रहे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।