काशीपुर कोतवाली पुलिस ने शहर में बीते दिनों हुई चैन स्नेचिंग की घटनाओं का खुलासा करते हुए चैन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने इनके कब्जे से तीनों ही घटनाओं में लूटी गई चैन, दो बाइकें भी बरामद की है।
आपको बताते चलें कि काशीपुर में पिछले दिनों चैन स्नैचिंग की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही थी। इस दौरान चैन स्नैचरों ने एक के बाद एक चैन स्नेचिंग की लगातार तीन घटनाओं को अंजाम दे डाला था। जिसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुँवर और एसपी काशीपुर प्रमोद कुमार के आदेश पर सीओ काशीपुर के निर्देशन में कोतवाली प्रभारी काशीपुर के नेतृत्व में घटनाओं के खुलासे के लिए तीन पुलिस टीमों का गठन किया गया। इस दौरान पुलिस टीम के द्वारा 150 से अधिक सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन भी किया गया तथा यह पाया गया कि घटनाओं को अंजाम देने के लिए बाजपुर रोड से प्रवेश कर घटना को अंजाम देने के बाद अलग अलग रास्तो से होते हुए बाजपुर की तरफ निकल जाते थे। बीते रोज कुंडेश्वरी रोड पर मालवा फार्म तिराहा श्मशान घाट के पास स्थानीय पुलिस और एसओजी की टीम ने संयुक्त रुप से मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तों को बिना नंबर की दो मोटरसाइकिलो के साथ गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान उनके कब्जे से तीनों ही घटनाओं में लूटी गई चैनों को भी बरामद कर लिया गया। पुलिस की पूछताछ में उन्होंने बताया कि वह पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के जिला मुरादाबाद से ठाकुरद्वारा में चैनों को बेचने जा रहे थे, क्योंकि काशीपुर में कोई भी सुनार इन चैनों को लेने को तैयार नहीं था। पुलिस की पूछताछ में तीनों ही पकड़े गए अभियुक्तों ने अपने नाम क्रमशः गुरपाल उर्फ रिंकू पुत्र तरसेम सिंह निवासी खमरिया होटल के पीछे बाजपुर, सुनील पुत्र बेगराम सिंह आजीमुल्ला बुडी नमूना बाजपुर और प्रभजोत सिंह उर्फ बॉबी पुत्र सुखविंदर सिंह निवासी नकदपुरी पहाड़पुरी बरहैनी बाजपुर बताया। आज काशीपुर कोतवाली में एसपी काशीपुर प्रमोद कुमार ने घटना का खुलासा किया। एसपी काशीपुर प्रमोद कुमार ने बताया कि जो लोग पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश से आकर उत्तराखंड में इस तरह की घटनाओं को अंजाम देते हैं, उन पर अब पुलिस पैनी नजर रखेगी साथ ही उन्होंने पुलिस के अधीनस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे समय-समय पर रेलवे स्टेशन आदि सार्वजनिक स्थानों पर निगरानी रखें। तीनों की चेन स्नेचिंग की घटनाओं का सफल अनावरण करने वाली पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी जीबी जोशी एसएसआई देवेंद्र गौरव, एसआई भुवन चंद्र आर्य, एसआई रविंदर सिंह बिष्ट, एसआई ओम प्रकाश, एसआई रूबी मौर्य, एसआई अशोक फर्त्याल, कॉन्स्टेबल दीवान बोरा, कॉन्स्टेबल महेंद्र सिंह डंगवाल, कॉन्स्टेबल प्रेम कनवाल, कॉन्स्टेबल त्रिभुवन सिंह, कॉन्स्टेबल दीपक जोशी, कॉन्स्टेबल ताजवीर साही, कॉन्स्टेबल गौरव सनवाल, कॉन्स्टेबल संजय कुमार, कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह, कांस्टेबल दिलीप सिंह बोनाल आदि शामिल रहे। वही घटना के सफल अनावरण में एसओजी टीम के एसआई सुरेंद्र सिंह बिष्ट के अलावा कॉन्स्टेबल कैलाश तोमक्याल, कांस्टेबल गिरीश कांडपाल, कांस्टेबल जरनैल सिंह, कांस्टेबल दीपक कठैत और कांस्टेबल विनय कुमार का भी विशेष सहयोग रहा।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।