May 14, 2024

Khabar Pravah

khabar Bina Ruke Sabse Pehle

बड़ी खबर- उत्तराखंड में इस बार भी कांवड़ यात्रा स्थगित।

उत्तराखंड में इस बार भी कांवड़ यात्रा स्थगित हो गयी है। कांवड़ यात्रा को लेकर आज सचिवालय में सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों के साथ बैठक के बाद यह फैसला लिया है। कांवड़ यात्रा 25 जुलाई से शुरू होनी थी। उत्तर प्रदेश और हरियाणा की ओर से उत्तराखंड सरकार पर कांवड़ यात्रा शुरू करने का दबाव था लेकिन लोगों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए यहाँ यह यात्रा स्थगित कर दी गई है। आज हुुई बैैठक में कोविड के डेल्टा प्लस वैरियेंट पाए जाने और कोविड की तीसरी लहर की आशंका व देश-विदेश में इसके दुष्प्रभावों पर गहन विचार-विमर्श किया गया। मुख्यमंत्री ने सचिव गृह और पुलिस महानिदेशक को यथोचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये। यह भी निर्देश दिए कि पड़ोसी राज्यों के अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए प्रभावी कार्यवाही हेतु अनुरोध किया जाय, ताकि वैश्विक माहमारी को रोकने में सफल हो सकें।बैठक में मुख्य सचिव डाॅ एस एस संधु, अपर मुख्य सचिव  आनंदबर्द्धन पुलिस महानिदेशक  अशोक कुमार, सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।