मंडप के अंदर चल रही थी शादी…गेट पर खड़ी होकर तीन साल तक साथ रही प्रेमिका पुकार रही थी सोना बाबू…सोना बाबू (Girl Calling Sona Babu..Sona Babu)। वह बार कह रही थी कि तुम शादी किसी और से कर लो लेकिन सच तो बता दो कि मेरे साथ थे या नहीं।
मध्य प्रदेश के होशंगाबाद स्थित कामाख्या गार्डन में चल रहे एक विवाह कार्यक्रम के दौरान उस वक़्त अफरा-तफरी मच गई जब एक मण्डप में शादी की रस्मों के बीच दूल्हे की प्रेमिका ने अचानक मण्डप के बाहर दस्तक दे दी और फिर उसने हाई वोल्टेज हंगामा किया। जिसके बाद प्रेमिका को गार्डन के मुख्य द्वार से बाहर किया गया। प्रेमिका अपने दूल्हा बने प्रेमी से मिलने के लिए गुहार लगाती रही, रोती-बिलखती रही, लेकिन किसी ने उसकी ना सुनी। आखिर में मौके पर पहुंची पुलिस, लड़की को कोतवाली ले गई। दरअसल, प्रेमिका और दूल्हे के बीच लगभग चार वर्षों से प्रेम संबंध था, जिसके बाद अचानक युवक ने कहीं और शादी कर ली. हालांकि, प्रेमिका ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज नहीं कराया है।
मध्य प्रदेश के होशंगाबाद शहर स्थित कोठी बाजार के कामाख्या मैरिज गार्डन के गेट पर उस वक़्त अफरा-तफरी मच गई जब शादी की रस्मों के बीच दूल्हे की प्रेमिका कामाख्या मैरिज गार्डन में पहुंच गई, जहां उसने हाई वोल्टेज हंगामा किया। जिसके बाद प्रेमिका को गार्डन के मुख्य द्वार से बाहर निकाला गया। प्रेमिका अपने दूल्हा बने प्रेमी से मिलने के लिए गुहार लगाती रही, रोती-बिलखती रही, लेकिन किसी ने उसकी ना सुनी। आखिर में मौके पर पहुंची पुलिस, लड़की को कोतवाली ले गई. बताया जा रहा है कि गार्डन में जिस युवक की शादी हो रही थी, उसके साथ युवती का तीन साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों चार साल तक लिव रिलेशन में रहे हैं। हलांकि की प्रेमिका युवक के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज नही कराया है। युवती बार-बार अंदर दूल्हा बने अपने प्रेमी को सोना बाबू कहकर रोये जा रही थी, अपने प्रेमी दूल्हे को पुकारती रही और बार-बार गेट को धक्का देती रही, लेकिन गार्ड और युवक के परिवार वालों ने उसे मैरिज गार्डन से बाहर निकालकर गेट बंद करवा दिया। करीब आधे घंटे तक मैरिज गार्डन के सामने युवती का हंगामा चलता रहा। हंगामे की सूचना पर कोवताली थाने से महिला एसआई श्रद्धा राजपूत और पुलिसकर्मी मैरिज गार्डन पहुंचे। उन्होंने युवती को गाड़ी में बैठाकर हंगामा करने की वजह जानी। एसआई ने युवती से कहा कि कार्रवाई कराना चाहती तो शिकायत करो, लेकिन युवती एफआईआर या किसी भी प्रकार की शिकायत करने से इनकार कर दिया। इसके बाद युवती अपने परिचित युवक के साथ बाइक से भोपाल लौट गई। युवती मूल रूप से उत्तर प्रदेश की रहने वाली है और वह होशंगाबाद में रहने वाले एक युवक को दिल दे बैठी। दोनों करीब 4 साल से पति-पत्नी की तरह लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे अब युवक बिना बताए चुपके से किसी और से शादी कर ली। दोनों भोपाल में निजी कंपनियों में काम करते हैं। युवती का कहना था कि दोनों 4 साल से पति-पत्नी की तरह रह रहे थे। प्रेमी से पूछती थी कि तुम्हारी किसी और से शादी होने वाली है तो कहता था कि सोना, बाबू शादी किसी और से नहीं करूंगा, लेकिन चोरी चुपे उसने बीते गुरुवार रात को शादी कर ली।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
जानिए क्यों तीन सहेलियों ने खाया एक साथ विषाक्त पद्धार्थ, 2 की मौत एक गम्भीर।
जानिए कहां पुतले जलाकर अभिनेताओं के पोस्टरों पर पोती गयी कालिख।
बिजली गुल होने पर बदली दुल्हन, लाइट आने पर नजारा देख चौंक गए लोग, पढ़िये दिलचस्प मामला