दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के केन्द्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल आज अपने उत्तराखंड के एक दिन के दौरे पर राजधानी देहरादून पहुंचे। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एस एस कलेर, कर्नल अजय कोठियाल व प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली के नेतृत्व में एयरपोर्ट पर आप कार्यकर्ताओं ने अरविंद केजरीवाल का नारों के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया। जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर जैसे ही अरविंद केजरीवाल पहुंचे उन्होंने वहां मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं का हाथ उठाकर अभिवादन किया। अरविंद केजरीवाल उसके बाद राजपुर रोड स्थित होटल मधुवन पहुंचे। वह 2022 में उत्तराखंड विधानसभा चुनावों के लिए यहाँ पार्टी कार्यकर्ताओं से यहाँ जानकारी लेंगे, तथा वह इस दौरान बड़ी घोषणा कर सकते हैं जिसके संकेत कर्नल अजय कोठियाल ने बीते दिनों काशीपुर में प्रेस वार्ता के दौरान दिए थे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
दिन में भाई साहब और रात में भाईजान का खेल खेल रहे हैं संदीप सहगल : राहुल पैगिया
दीपक बाली और वार्ड पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष में पूर्व केंद्रीय मंत्री ने मांगे वोट, बोले काशीपुर का विकास मैं खुद खड़े होकर कराऊंगा
काशीपुर में भुल्लन शाह की मजार पर अवैध निर्माण को 15 दिन में हटाने का नोटिस