December 22, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

देव बाली का यूट्यूब पर एक और धमाका, ये रास्ते सॉन्ग हुआ लांच।

Spread the love

देव बाली ने एक और नया गाना लांच किया है। ये रास्ते गाने का क्षेत्र में युवा वर्ग सुन भी रहा है। और गाने की प्रशंसा भी कर रहा है। यूट्यूब पर ये रास्ते सॉन्ग का उद्घाटन पुलिस क्षेत्राधिकारी अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने फीता काटकर किया इस दौरान वहां पर मौजूद लोगों ने नए गाने की प्रशंसा तो वही पुलिस क्षेत्राधिकारी ने यूट्यूब सॉन्ग ये रास्ते की प्रशंसा करते हुए कहा कि देव बाली इस उम्र में इतना अच्छा गा रहे हैं।

ऐसा उन्होंने सोचा भी नहीं था उन्होंने देव वाली के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि वह भविष्य में ऊंचे आयामों को तय करेंगे। तो वहीं आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष मुकेश चावला ने भी नए गाने की प्रशंसा करते हुए कहा है कि देव बाली छोटी उम्र में ही बहुत अच्छा गा रहे हैं। उन्होंने कहा कि देव बाली के गानों को लोग यूट्यूब पर बड़ी तादाद में सुन रहे हैं। इस अवसर पर अभय सक्सैना, तरण प्रीत, अमिताभ सक्सेना, अमन वाली, कमल सैनी, मनोज वाली, संयोग चावला, मनोज वाली, मुकेश चावला, मनीष चावला, समेत तमाम लोग मौजूद रहे