May 20, 2024

Khabar Pravah

khabar Bina Ruke Sabse Pehle

यहाँ नाबालिग लड़की की गुपचुप हो रही थी शादी, पहुंची पुलिस जानिए फिर क्या हुआ।

काशीपुर के कुंडा थाना क्षेत्र में बाल विवाह अधिनियम का उल्लंघन कर नाबालिग लड़की का विवाह करना वर व वधु पक्ष को उस समय मंहगा पड़ गया, जब हो रही शादी में दुल्हा दुल्हन के फेरों की तैयारी चल रही थी, उसी समय ऐन वक्त पर कुंडा थाना पुलिस ने पहुंचकर वर- वधू पक्ष के 6 लोगों के खिलाफ बाल विवाह अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज एक महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेजने की तैयारी में जुटी है ।

दरअसल काशीपुर के कुंडा थाना की महिला एसआई सुप्रिया नेगी को सूचना मिली कि ग्राम करनपुर में एक नाबालिग लड़की का बाल विवाह कराया जा रहा है। सूचना पर एसआई सुप्रिया नेगी ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंची तो वहां विवाह की रस्में चल रहीं थी। पुलिस को देख विवाह समारोह की तैयारी में लगे लोगों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने वहां मौजूद लड़की की मां सरोज से लड़की के उम्र के बारे में दस्तावेज मांगे तो लड़की की उम्र हाईस्कूल मार्कशीट के अनुसार 15 वर्ष 5 माह व 22 दिन होना तस्दीक हुई। इस पर पुलिस ने लड़की की मां सरोज समेत ग्राम ढकिया गुलाबो से बारात लेकर आये दूल्हे मनोज, उसके पिता हीरालाल व लड़के के मामा लेखराज पुत्र लाल सिंह को हिरासत में ले लिया। इस दौरान लड़की का पिता फूल सिंह व शादी सम्पन्न कराने आया पंडित मौके से फरार हो गये। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ बाल विवाह अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को न्यायालय में पेश किया है। वहीं पुलिस मौके से फरार हुए आरोपियों की तलाश में जुटी है।