December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

अजब गजब: 3 मंजिला मकान पर चढ़ा बैल, बेडरूम में घुस की ऐसी हरकत।

Spread the love

मध्यप्रदेश के रीवा में एक बैल घर की तीसरी मंजिल पर पहुंच गया और बेडरूम में बैठकर आराम फरमाने लगा. इसके बाद घर में रहने वाले लोग डर गए. वहीं स्थानीय लोगों की मदद से घंटों मशक्कत करने के बाद बैल को बाहर निकाला गया। मध्‍य प्रदेश में रीवा जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में ऊपरहटी मोहल्ले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक मकान में अचानक एक बैल घुस गया और सीढ़ियों के जरिए वो मकान की तीसरी मंजिल तक पहुंच गया. यहां बेडरूम में बैठकर आराम फरमाने लगा. इस माहौल को देखकर घर में रहने वाले लोग डर गए। इस दौरान घर के लोगों ने ही बिस्तर पर बैठे बैल का वीडियो भी बना लिया और अब यह वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। ये मामला रीवा जिले का है. जहां ऊपरहटी मोहल्ले में आज उस समय हड़कंप मच गया जब एक खाली पड़े मकान में सीढ़ियों के जरिए से एक बैल तीसरे मंजिल तक जा पहुंचा. वहीं तीसरे माले के बेडरूम में पहुचकर वहां लगे बिस्तर में आराम फरमाने लगा. कमरे के अंदर बैल को देखर घर में रह रहे सभी सदस्य डर गए. इसके बाद मोहल्ले में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. इसके कुछ ही देर में वहां कई स्थानीय लोग जमा हो गए. इसके बाद उन्होंने घंटो तक कड़ी मशक्कत करने के बाद बैल पर काबू पाया गया। दरअसल, ऊपरहटी मोहल्ले में रहने वाली रचना खंडेलवाल ने बताया कि दोपहर को कुछ देर के लिए जब वह अपने घर से बाहर चली गई. वहीं घर के खुले दरवाजे से एक बैल ने अंदर घुस गया और सीढ़ियों के जरिए वह तीसरे मजिल पहुंच गया। इसके बाद जब वह काम से वापस आई तो उन्होंने देखा कि बैल उनके बिस्तर पर आराम फरमा रहे हैं। इसके बाद ही उन्होंने स्थानीय लोगों को इकट्ठा कर बैल को बाहर निकालने का प्रयास किया। इसके लिए उन्हें लगभग 4 घंटे तक की कड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी। वहीं सीढ़ियों के मदद से घर में पहुंचे बैल ने बैडरूम में घुसकर जमकर उत्पात मचाया. बैडरूम में ही लगे बिस्तर में आराम फरमाते हुए गोबर करके गंदगी फैला दी. बैल की इस हरकत से घर के लोग काफी डरे हुए थे। काफी देर तक परिवार वालों ने बैल को केला, खिलौने के बहाने सीढ़ियों से आवाज लगाकर उसे नीचे उतारने का कोशिश की। वहीं स्थानीय लोगों के मुताबिक लगभग 4 घंटे की कड़ी मशक्कत करने के बाद बैल को गले मे साड़ी बांधी गई, इसके बाद उसे सीढ़ियों से नीचे उतारा गया।