वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के लिए इंडिया की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान हो चुका है. बीसीसीआई ने मंगलवार शाम इसकी जानकारी दी. 18 जून से इंग्लैंड के साउथैम्प्टन में शुरू हो रहे फाइनल मुकाबले के लिए दोनों टीमों ने कमर कस ली है. लंबे अंतराल के बाद आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी उठाने पर विराट कोहली और केन विलियम्सन की नजरें टिकी हैं.
ये है भारतीय टीम-
15 सदस्यीय टीम में रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज शामिल हैं.
ये हो सकती है प्लेइंग 11
फाइनल में रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग कर सकते हैं. उनके बाद चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली और हनुमा विहारी मिडिल ऑर्डर को मजबूती प्रदान करेंगे. विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत को मौका मिल सकता है, क्योंकि वह इस वक्त अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं. गेंदबाजी की बात करें, तो रविचंद्रन अश्विन और जडेजा स्पिन गेंदबाजी का जिम्मा संभाल सकते हैं. इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और बुमराह की तिकड़ी तेज गेंदबाजी करेगी. अगर टीम इंडिया चार तेज गेंदबाज और एक स्पिनर के साथ मैदान पर उतरी, तो जडेजा को बाहर बैठना पड़ सकता है और मोहम्मद सिराज को मौका मिल सकता है.
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ निकाली गई माँ मंशा देवी की विशाल शोभायात्रा, देखिये वीडियो।
अयोध्या के श्री हनुमान गढ़ी के महंत होंगे काशीपुर की माँ मंशा देवी शोभायात्रा के मुख्य अतिथि।
अनन्त चतुर्दशी पर काशीपुर में शोभायात्राओ का आयोजन, देखिये वीडियो।