May 17, 2024

Khabar Pravah

khabar Bina Ruke Sabse Pehle

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, जानिए किसे मिली जगह।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के लिए इंडिया की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान हो चुका है. बीसीसीआई ने मंगलवार शाम इसकी जानकारी दी. 18 जून से इंग्लैंड के साउथैम्प्टन में शुरू हो रहे फाइनल मुकाबले के लिए दोनों टीमों ने कमर कस ली है. लंबे अंतराल के बाद आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी उठाने पर विराट कोहली और केन विलियम्सन की नजरें टिकी हैं.

ये है भारतीय टीम-
15 सदस्यीय टीम में रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज शामिल हैं.

ये हो सकती है प्लेइंग 11
फाइनल में रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग कर सकते हैं. उनके बाद चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली और हनुमा विहारी मिडिल ऑर्डर को मजबूती प्रदान करेंगे. विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत को मौका मिल सकता है, क्योंकि वह इस वक्त अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं. गेंदबाजी की बात करें, तो रविचंद्रन अश्विन और जडेजा स्पिन गेंदबाजी का जिम्मा संभाल सकते हैं. इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और बुमराह की तिकड़ी तेज गेंदबाजी करेगी. अगर टीम इंडिया चार तेज गेंदबाज और एक स्पिनर के साथ मैदान पर उतरी, तो जडेजा को बाहर बैठना पड़ सकता है और मोहम्मद सिराज को मौका मिल सकता है.