दुल्हन एक और बारात पहुंच गई दो। एक दूल्हे के साथ वरमाला हुई तो दूसरा दूल्हा दुल्हन की विदाई करा ले गया। इस पर पहले दूल्हे और उसके घरवालों ने हंगामा खड़ा कर दिया। उन्होंने पुलिस से शिकायत कर दी। पुलिस ने लड़की के पिता और चाचा को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
ये रोचक मामला उत्तर प्रदेश के एटा जिले के एक गांव का है। बुधवार को गांव में बारात आई थी। पहली बारात थाना अवागढ़ के गांव नरौरा से आई तो वही दूसरी बारात थाना मिरहची के गांव जिन्हैरा से पहुंची। एक दुल्हन की दो-दो बारात देख गांव वाले भी हैरान हो गए। बताया जा रहा है कि पहली बारात लेकर आए दूल्हे से जयमाला तक पड़ चुकी थी मगर बाद में शादी से इंकार कर दिया। इसके बाद दूसरी बारात लेकर पहुंचे दूल्हे के साथ दुल्हन की शादी कर दी गई। जिन्हैरा से बारात लेकर आया दूल्हा और बाराती, दुल्हन लेकर चले गए। दुल्हन की विदाई से नाराज पहले वाला दूल्हा और उसके घरवाले ठगे से रह गए। उन्होंने डायल-112 पुलिस को सूचना दे दी। वे सब कोतवाली देहात पहुंच गए। पुलिस ने पूरा मामला जानकर लड़की के पिता और चाचा को हिरासत में ले लिया है। दोनों पक्षों में बात चल रही है। पहले वाले दूल्हे का पक्ष अब दुल्हन पक्ष को दिए गए सामान को वापस करने मांग कर रहा है। एसएचओ कोतवाली देहात प्रवीन कुमार सिंह का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है। मामले में कुछ लोग कोतवाली देहात आए हैं। तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। गांव में इस शादी को लेकर काफी चर्चा है। हर किसी के जुबां पर यह शादी है। कई लोगों ने बताया कि शादी करने वाली दुल्हन की उम्र भी काफी कम है। कई और भी लोगों से इसके परिजन शादी के नाम से ठगी कर चुके है। बहरहाल पुलिस की टीमें अभी इस मामले की जांच कर रही है। निर्णय जो भी हो, हर किसी की नजरें पुलिस की कार्रवाई पर लगी हुई।
साभार- हिंदुस्तान
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
मुरादाबाद के भाजपा के सांसद पद के प्रत्याशी कुंवर सर्वेश कुमार का आकस्मिक निधन, क्षेत्र में शोक की लहर।
बड़ी खबर- उत्तर प्रदेश के माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की मौत।
काशीपुर धामपुर रेलवे लाइन को मिली केंद्र सरकार से मंजूरी मिलने के बाद भाजपा नेता दीपक बाली ने जताया प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री धामी का आभार।