देश में बेतहाशा बढ़ती महंगाई व कृषि बिल के विरोध में पार्टी हाईकमान के आह्वान पर काशीपुर महानगर कांग्रेस कमेटी के द्वारा नवचेतना भवन में सांकेतिक उपवास रखकर अपना विरोध प्रकट किया गया।
काशीपुर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संदीप सहगल नेतृत्व में दर्जनों कांग्रेसियों ने द्रोणासागर के पास स्थित नवचेतना भवन में एकत्र होकर सांकेतिक उपवास रखा। इस मौके पर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संदीप सहगल ने कहा कि देश में बढ़ती महंगाई किसान विरोधी तीनों काले बिलों से जनता बुरी तरह परेशान हैं। स्वास्थ्य व्यवस्था में भी यह सरकार असफल रही है। प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के निर्देश पर आज यह सांकेतिक उपवास कोविड-19 अनुपालन करते हुए केंद्र एवं प्रदेश सरकारों को जगाने के लिए सांकेतिक उपवास रखा गया। संदीप सहगल एडवोकेट ने कहा कि सांकेतिक उपवास आज समस्त ब्लॉक नगर क्षेत्र के कांग्रेस जनों ने भाग लिया। इसी तरह अन्य वत्तफ़ाओं ने कहा कि कोरोना संकट की घड़ी में देश की जनता कोरोना से कम महंगाई और भ्रष्टाचार से ज्यादा टूट चुकी है। उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की केंद्र सरकार अपनी नाकामियों व अपनी विफलताओं को छुपाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा लोकतंत्र में विश्वास नहीं रऽती और अपनी विफलताओं को छुपा कर देश की जनता के साथ छल करना चाहती है। भाजपा सरकार देश के मुद्दों पर एवं किसानों के हक की बात पर संवाद नहीं करना चाहती, बल्कि तानाशाही के माध्यम से हक की आवाज उठाने वालों को रोकना चाहती है। आगे वक्ताओं ने कहा कि कांग्रेस जनता कि आवाज के साथ लोकतंत्र में विश्वास रऽते हुए अपनी बात रऽने का प्रयास कर रही हैं लेकिन केन्द्र सरकार लोकतांत्रिक व्यवस्था में हस्तक्षेप करते हुए मजबूत लोकतंत्र की हत्या करने का कार्य कर रही हैं। सांकेतिक उपवास में मौजूद लोगों में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मनोज जोशी एड., अरुण चौहान, शेख अब्दुल अजीज कुरैशी, शफीक अहमद अंसारी, मुक्ता सिंह, दीपिका गुड़िया आत्रेय, रोशनी बेगम, इंदुमान, आशीष अरोड़ा बॉबी, संजय चतुर्वेदी, विमल गुड़िया, महेंद्र बेदी, मंसूर अली, सुभाष पाल, इकबाल अदीव, महेंद्र लोहिया, संजय सेठी, मंसूर अली मंसूरी, डॉ. रमेश कश्यप, इल्यास माहिगीर, उमा वात्सलय, पूजा लोहिया, मतलूब हुसैन आदि तमाम कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।