May 20, 2024

Khabar Pravah

khabar Bina Ruke Sabse Pehle

काशीपुर मीडिया सेंटर अध्यक्ष ने की अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की ओपीडी और मेडिकल कॉलेज काशीपुर में खोले जाने की मांग

काशीपुर मीडिया सेन्टर अध्यक्ष और प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के प्रदेश मीडिया प्रभारी दिलप्रीत सिंह सेठी ने देश के प्रधानमंत्री एवं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, स्वास्थ्य सचिव, नैनीताल-उधम सिंह नगर लोकसभा क्षेत्र के सांसद, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी, काशीपुर विधायक और सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा के जिलाध्यक्ष को पत्र लिखकर काशीपुर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की ओपीडी काशीपुर में खोले जाने की वकालत की है।

वहीं साथ ही मीडिया सेंटर अध्यक्ष दिलप्रीत सिंह सेठी ने काशीपुर क्षेत्र में एक मेडिकल इंस्टीट्यूट खोले जाने का आग्रह भी किया गया है। पत्र में अवगत कराया गया है कि हल्द्वानी में सुशीला तिवारी अस्पताल होने के साथ ही स्वास्थ्य संबंधी तमाम सुविधाएं उपलब्ध हैं। इसी तरह रुद्रपुर में भी मेडिकल कालेज है। इसके अलावा रुद्रपुर-किच्छा के बीच भी मेडिकल कालेज निर्माणाधीन है, जोकि 6 माह के भीतर बनकर तैयार हो जाएगा। इससे रुद्रपुर व हल्द्वानी क्षेत्र में पहले के मुकाबले कहीं अधिक स्वास्थ्य सुविधाएं लोगों को सुलभता से उपलब्ध होंगी, लेकिन काशीपुर में स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव है। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में काशीपुर व आसपास के क्षेत्रों में हुई तमाम मौतें इसका जीता-जागता प्रमाण हैं। एम्स की ओपीडी काशीपुर में खोले जाने की वकालत करते हुए दिलप्रीत सिंह सेठी ने पत्र में लिखा है कि इससे करीब 20-25 किमी. दूर बसे बाजपुर, जसपुर, रामनगर के साथ ही निकटवर्ती पर्वतीय क्षेत्रों एवं सीमावर्ती उत्तर प्रदेश के तमाम इलाकों के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा, लिहाजा जनहित में एम्स की ओपीडी काशीपुर में खोला जाना ही सर्वथा उचित रहेगा। इसके अलावा स्वास्थ्य संबंधी सभी सुविधाओं से युक्त एक मेडिकल इंस्टीट्यूट की स्थापना भी काशीपुर क्षेत्र में किये जाने का आग्रह पत्र में किया गया है।