December 22, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

शराब ने नशे में युवक ने कर दिया ऐसा कि…….

Spread the love

यह सच है कि शराब के नशे में इंसान क्या क्या नहीं कर बैठता है। इस वाक्ये को एक बार फिर सच साबित कर दिखाया उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जिले के रहने वाले एक युवक ने जिसने शराब के नशे में गांव में निकले अज़गर को अपने गले मे डाल कर डांस किया। युवक का यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि जो युवक अपने गले मे अज़गर को डाले हुए डांस कर रहा है ये कोई सांप पकड़ने वाला सपेरा नही है बल्कि एक आम व्यक्ति है जिसने शुर्खिया लेने के लिए ये सब नशे में कर डाला। वायरल वीडियो में जहां एक शराब के नशे में धुत्त एक व्यक्ति मादा अजगर सांप को अपने गले में डाल गानों की थाप पर नाच रहा है और लोग भी आसपास में खड़े है लेकिन सब वीडियो बनाने में मस्त है लेकिन कोई रोकने वाला नही है लेकिन ये हरकत कितनी खतरनाक साबित हो सकती थी इसका अंदाजा शायद उसको नही था। दरअसल यह वीडियो गदरपुर के राजपुर फतेहगंज की है जहां नहाल नदी के किनारे एक मादा अजगर अपने करीब 20 अंडों के साथ रह रही थी। जिसे ग्रामीणों ने देखा तो इसी बीच शराब पिये हुए व्यक्ति ने इस अजगर को पकड़ लिया और स्टंट करने लगा। हालांकि लोग इस अजगर को आबादी क्षेत्र से दूर छोड़ आये लेकिन अंडे वही पड़े है। ग्रामीणों का कहना है कि इस अजगर ओर इन अंडों की वजह से क्षेत्र के दहशत में है वन विभाग को सूचना दी गयी है।