काशीपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत के बाद उसका शव रामनगर रोड पर झाड़ियों के पास पड़ा मिला। सूचना मिलने पर कोतवाली प्रभारी जीबी जोशी और प्रतापपुर चौकी इंचार्ज रूबी मौर्य ने मौके पर पहुंचकर मुआयना कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस गिरने से लगी चोट के कारण युवक की मौत होने की आशंका जता रही है।
दरअसल आज दोपहर बाद एक 39 वर्षीय युवक का शव रामनगर रोड पर एसआरएफ फैक्ट्री के मोड़ के पास बने यात्री प्रतीक्षालय के पास झाड़ियों में पड़ा देखा गया। मृतक की आंख और नाक पर चोट के निशान थे। सूचना मिलते ही मौके पर कोतवाली प्रभारी जीबी जोशी और प्रतापपुर चौकी इंचार्ज रूबी मौर्या मय पुलिस टीम मौके पर पहुंचे और शव और घटनास्थल का निरीक्षण किया। मृतक के शरीर पर कोई गंभीर चोट का निशान नहीं मिला। शव के पास से बीड़ी, माचिस, तंबाकू, पानी की बोतल आदि सामान मिला है। बताया जा रहा है कि मृतक लगभग डेढ़ साल से रामनगर रोड पर ही रहता था। आसपास के क्षेत्र में उसे लगातार देखा जा रहा था। पुलिस ने उसकी शिनाख्त कराने का काफी प्रयास किया, लेकिन आसपास के लोग उसका नाम, पता आदि नहीं बता सके। पुलिस ने फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।