March 27, 2025

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, झाड़ियों में पड़ा मिला शव।

Spread the love

काशीपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत के बाद उसका शव रामनगर रोड पर झाड़ियों के पास पड़ा मिला। सूचना मिलने पर कोतवाली प्रभारी जीबी जोशी और प्रतापपुर चौकी इंचार्ज रूबी मौर्य ने मौके पर पहुंचकर मुआयना कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस गिरने से लगी चोट के कारण युवक की मौत होने की आशंका जता रही है।

दरअसल आज दोपहर बाद एक 39 वर्षीय युवक का शव रामनगर रोड पर एसआरएफ फैक्ट्री के मोड़ के पास बने यात्री प्रतीक्षालय के पास झाड़ियों में पड़ा देखा गया। मृतक की आंख और नाक पर चोट के निशान थे। सूचना मिलते ही मौके पर कोतवाली प्रभारी जीबी जोशी और प्रतापपुर चौकी इंचार्ज रूबी मौर्या मय पुलिस टीम मौके पर पहुंचे और शव और घटनास्थल का निरीक्षण किया। मृतक के शरीर पर कोई गंभीर चोट का निशान नहीं मिला। शव के पास से बीड़ी, माचिस, तंबाकू, पानी की बोतल आदि सामान मिला है। बताया जा रहा है कि मृतक लगभग डेढ़ साल से रामनगर रोड पर ही रहता था। आसपास के क्षेत्र में उसे लगातार देखा जा रहा था। पुलिस ने उसकी शिनाख्त कराने का काफी प्रयास किया, लेकिन आसपास के लोग उसका नाम, पता आदि नहीं बता सके। पुलिस ने फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है।

You may have missed