आगामी माह में उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं करवाने की प्रदेश सरकार की सुगबुगाहट के बीच प्रदेश ने चल रहे कोरोना संक्रमण के मद्देनजर बोर्ड परीक्षार्थियों के हित में कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश की तीरथ सिंह रावत सरकार से बोर्ड परीक्षाओं से पूर्व बोर्ड परीक्षार्थियों के वैक्सीनेशन करवाने की मांग की है।
काशीपुर महानगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष संदीप सहगल एडवोकेट ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से कहा है कि केंद्र सरकार को चाहिए कि छात्र छात्राओं का पहले टीकाकरण कराया जाए और बाद में बोर्ड की परीक्षाएं करवाई जाएं। उन्होंने कहा कि बिना वैक्सीन लगाए बोर्ड की परीक्षा कराने से प्रदेश के बच्चों के जीवन को संकट में डालने का काम सरकार करना चाह रही है। जिसके चलते कोरोना संकट में गंभीर परिणाम आ सकते हैं। महानगर कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पूर्व की भांति दसवीं की कक्षा की तर्ज पर 12वीं की कक्षा के छात्रों का मूल्यांकन किया जाए। उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में लगभग हर परिवार आर्थिक, शारीरिक या मानसिक तौर पर प्रभावित हुआ है। साथ ही परीक्षाओं को लेकर बनी अनिश्चिताओं से छात्रों के साथ साथ उनके शिक्षकों में भी तनाव बढ़ा है। अब केंद्र सरकार में सभी का एक मत है कि बोर्ड परीक्षाओं को लेकर जल्द निर्णय लिया जाए। संदीप सहगल ने कहा कि कोविड-19 महामारी के बीच बच्चों की सुरक्षा से खिलवाड़ कर बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन करना बहुत बड़ी सरकार की भूल साबित हो सकता है, जिसके परिणाम गंभीर साबित हो सकते हैं।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।