December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

दुनिया से कोरोना के खात्मे और अमन-चैन की दुआ के साथ पढ़ी गई ईद-उल-फितर की नमाज

Spread the love

देशभर के साथ साथ देवभूमि उत्तराखंड में कोरोना वैश्विक महामारी की दूसरी लहर के प्रकोप के चलते सोशल डिस्टेंसिंग के साथ जगह जगह ईद उल फितर की नमाज अता की गई। इस मौके पर काशीपुर में भी ईदगाह के मैदान में शहर इमाम के नेतृत्व में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ईद उल फितर की नमाज अता की गई।

काशीपुर में सुबह 8:30 बजे शहर इमाम मुफ्ती मुनाजिर हुसैन के नेतृत्व में पूरे सोशल डिस्टेंस के साथ ईद उल फितर की नमाज अता की गई। इस मौके पर शहर इमाम ने सभी को ईद उल फितर की दिली मुबारकबाद देते हुए कहा कि केंद्र व राज्य सरकार के द्वारा कोरोना के चलते जारी गाइडलाइन के अनुसार ईद की नमाज अदा की गई। इस मौके पर देश के साथ-साथ पूरी दुनिया को कोरोना से महफूज रखने की और कोरोना महामारी के दुनियाभर से खात्मे के लिए खुदा से दुआ की गई।

शहर इमाम को ईद की बधाई देते एसपी काशीपुर प्रमोद कुमार

वही ईदगाह कमेटी के सदर हसीन खान ने कहा कि शासन प्रशासन द्वारा कोरोनावायरस के चलते जारी की गई गाइड लाइन के अनुसार ईद उल फितर की नमाज अता की गई। वहीं एसपी काशीपुर प्रमोद कुमार ने भी ईद की नमाज घरों में ही अता करने की अपील करते हुए अनावश्यक बाहर न निकलने की अपील की।