देशभर के साथ साथ देवभूमि उत्तराखंड में कोरोना वैश्विक महामारी की दूसरी लहर के प्रकोप के चलते सोशल डिस्टेंसिंग के साथ जगह जगह ईद उल फितर की नमाज अता की गई। इस मौके पर काशीपुर में भी ईदगाह के मैदान में शहर इमाम के नेतृत्व में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ईद उल फितर की नमाज अता की गई।
काशीपुर में सुबह 8:30 बजे शहर इमाम मुफ्ती मुनाजिर हुसैन के नेतृत्व में पूरे सोशल डिस्टेंस के साथ ईद उल फितर की नमाज अता की गई। इस मौके पर शहर इमाम ने सभी को ईद उल फितर की दिली मुबारकबाद देते हुए कहा कि केंद्र व राज्य सरकार के द्वारा कोरोना के चलते जारी गाइडलाइन के अनुसार ईद की नमाज अदा की गई। इस मौके पर देश के साथ-साथ पूरी दुनिया को कोरोना से महफूज रखने की और कोरोना महामारी के दुनियाभर से खात्मे के लिए खुदा से दुआ की गई।
वही ईदगाह कमेटी के सदर हसीन खान ने कहा कि शासन प्रशासन द्वारा कोरोनावायरस के चलते जारी की गई गाइड लाइन के अनुसार ईद उल फितर की नमाज अता की गई। वहीं एसपी काशीपुर प्रमोद कुमार ने भी ईद की नमाज घरों में ही अता करने की अपील करते हुए अनावश्यक बाहर न निकलने की अपील की।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
दीपक बाली के चुनाव प्रचार में विधायक त्रिलोक सिंह चीमा के उतरते ही दीपक बाली की लहर हुई और मजबूत।
दीपक बाली व पार्षद प्रत्याशियों की शानदार जीत हेतु भाजपा ने रची व्यूह रचना।
निकाय चुनाव 2025- काशीपुर से संदीप सहगल होंगे कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी, आज शाम चुनाव कार्यालय का उद्घाटन।