कोरोना वैश्विक महामारी की खतरनाक रूप ले चुकी दूसरी लहर के तेजी से बढ़ रहे प्रकोप के चलते काशीपुर महानगर कांग्रेस कमेटी ने कांग्रेस ने नवचेतना भवन में कोविड 19 सहायता एवं पूछताछ केंद्र खोलकर निःस्वार्थ रोजाना मजबूर और बेसहारा लोगों की ओर से संबंधित मदद करने का फैसला करते हुए हेल्प डेस्क खोल दी है।
काशीपुर में द्रोणासागर रोड स्थित कांग्रेस नव चेतना भवन में महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा कोविड 19 सहायता एवं पूछताछ केंद्र के माध्यम से महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल एड. द्वारा एक टीम बनाकर निस्वार्थ सेवा से कोरोना महामारी के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग एवं कोविड नियमों का अनुपालन करते हुए रोजाना बेसहारा एवं परेशान लोगों की मदद करने में अपनी अहम भूमिका निभाते हुए सहायता एवं पूछताछ केंद्र में मुख्य रूप से डा. रमेश कश्यप एवं इलियास माहिगीर द्वारा लोगों की समस्याओं का निराकरण यथाशीघ्र कर रहे हैं। वही महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल एड. ने बताया कि तमाम लोग इस कार्यालय पर पूछताछ के लिए आ रहे हैं और हम उनकी परेशानियों को समझते हुए तमाम नगर के प्राइवेट एवं सरकारी हॉस्पिटल के नंबर पर फोन करके तुरंत उन्हें वहां पर पहुंचाने के लिए तैयार है।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।