January 13, 2025

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

कोरोना बीमारी से पीड़ित लोगों के लिए काशीपुर महानगर कांंग्रेस ने उठाया ये कदम।

Spread the love

कोरोना वैश्विक महामारी की खतरनाक रूप ले चुकी दूसरी लहर के तेजी से बढ़ रहे प्रकोप के चलते काशीपुर महानगर कांग्रेस कमेटी ने कांग्रेस ने नवचेतना भवन में कोविड 19 सहायता एवं पूछताछ केंद्र खोलकर निःस्वार्थ रोजाना मजबूर और बेसहारा लोगों की ओर से संबंधित मदद करने का फैसला करते हुए हेल्प डेस्क खोल दी है।

काशीपुर में द्रोणासागर रोड स्थित कांग्रेस नव चेतना भवन में महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा कोविड 19 सहायता एवं पूछताछ केंद्र के माध्यम से महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल एड. द्वारा एक टीम बनाकर निस्वार्थ सेवा से कोरोना महामारी के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग एवं कोविड नियमों का अनुपालन करते हुए रोजाना बेसहारा एवं परेशान लोगों की मदद करने में अपनी अहम भूमिका निभाते हुए सहायता एवं पूछताछ केंद्र में मुख्य रूप से डा. रमेश कश्यप एवं इलियास माहिगीर द्वारा लोगों की समस्याओं का निराकरण यथाशीघ्र कर रहे हैं। वही महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल एड. ने बताया कि तमाम लोग इस कार्यालय पर पूछताछ के लिए आ रहे हैं और हम उनकी परेशानियों को समझते हुए तमाम नगर के प्राइवेट एवं सरकारी हॉस्पिटल के नंबर पर फोन करके तुरंत उन्हें वहां पर पहुंचाने के लिए तैयार है।