देशभर के साथ साथ देवभूमि उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। कोरोना की दूसरी लहर के प्रकोप के चलते प्रदेश में बड़ी संख्या में मीडियाकर्मी भी प्रभावित हो रहे हैं। ऐसे में प्रदेश के मीडियाकर्मियों के लिए कोविड काल में तीरथ सिंह रावत सरकार की तरफ से एक राहत भरी ख़बर आयी है। जिसके तहत उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के निर्देश पर महानिदेशक, सूचना एवं लोक संपर्क विभाग ने समस्त जिला एवं प्रदेश मुख्यालय स्तर पर मीडिया कर्मियों को चिकित्सीय सहायता उपलब्ध कराने हेतु नोडल अफसरों की तैनाती के आदेश जारी कर दिए हैं। सूचना महानिदेशक रणवीर सिंह चौहान ने प्रदेश के सभी जिलों के जिला सूचना अधिकारियों को सम्बंधित जिलों के मीडिया कर्मियों के कोविड-19 उपचार हेतु समन्वय बनाने के लिए नोडल अफसर तैनात किया गया है। इसके अलावा मुख्यालय स्तर पर कार्यरत मीडियाकर्मियों हेतु अपर निदेशक सूचना डॉ. अनिल चंदोला को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। महानिदेशक रणवीर सिंह चौहान ने बताया कि कोरोना संक्रमण के दौरान विपरीत परिस्थितियों में समाज के पहली पंक्ति में पत्रकारिता धर्म को निभाने वाले मीडिया कर्मियों के चिकित्सकीय सहायता हेतु हर संभव मदद की जाएगी। उन्होंने ने बताया कि प्रत्येक जिला सूचना अधिकारी रोजाना व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से जिलेवार मीडियाकर्मियों का अपडेट मुख्यालय स्तर पर उपलब्ध कराएंगे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।