प्रदेश में बढ़ते कोरोना प्रकोप के चलते हेमकुंड साहिब की यात्रा के स्थगित होने के बाद प्रदेश सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए चारधाम यात्रा भी स्थगित कर दी है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण की चैन को तोड़ने के मकसद से तीरथ सिंह रावत सरकार ने यह फैसला लिया है। इस दौरान आम जनता की आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा लेकिन कपाट अपने तय समय के अनुसार एक खुलेंगे तथा पूजा अर्चना नियमित समय पर ही की जाएगी। सरकार के इस फैसले के बाद चार धाम यात्रा से जुड़े व्यापारी वर्ग में खासी उदासी छा गई है क्योंकि यात्रा सीजन में ही उनकी कमाई होती थी और उसी से उनके परिवार का भरण पोषण भी होता था।





Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
डॉ.अंबेडकर ने सामंतवादी सोच को चुनौती दी : सरस्वती
भाजपा ने फिर गैस के दाम बढ़ाकर निवाला छीना : अलका पाल
काशीपुर नगर निगम महापौर दीपक बाली ने किया 60 दिन के कार्यकाल में किये गए कार्यों का ब्यौरा, करोड़ों के विकासीय कार्य धरातल पर गतिमान