December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

बड़ी खबर- उत्तराखंड प्रदेश में शराब की दुकानें भी अब दोपहर 2:00 बजे तक खुलेंगी।

Spread the love

अगर आप शराब के शौकीन हैं तो आपके लिए यह खबर आपके लिए जरूरी है। देश के साथ साथ उत्तराखंड प्रदेश में कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ रहे प्रकोप से लोगों को बचाने के लिए सरकार की ओर से लगातार कड़े फैसले लिए जा रहे हैं। कुछ ही देर पूर्व इसी कड़ी में उत्तराखंड सरकार ने सर्वदलीय बैठक में बड़ा फैसला लेते हुए प्रदेश में शराब की दुकानों को अन्य दुकानों की तरह दोपहर 2 बजे तक खोलने का निर्णय लिया है। अब प्रदेश में दोपहर दो बजते ही अन्य दुकानों की तरह शराब की दुकानें बंद होती नजर आएंगी। अब तक शराब की दुकाने शाम 7 बजे बंद हो रही थीं। शराब की दुकानों में लगातार भीड़ रहती है। इससे कोरोना वायरस फैलने का खतरा बढ़ जाता है। वहीं जरूरी समान की दुकानों में शराब की दुकानों के खुलने को लेकर लोग काफी आक्रोश में भी थे। राज्य के विभिन्न हिस्सों से कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। लोगों का कहना था कि राजस्व के लिए सरकार लोगों की जिंदगी को खतरे में डाल रही है। इन बिंदुओं को सरकार ने गंभीरता से लिया है और शनिवार को फैसला लिया गया है कि शराब की दुकाने भी दोपहर 2 बजे बंद हो जाएंगी।