काशीपुर में नाइट कर्फ़्यू के दौरान नाइट कर्फ्यू का उल्लंघन करते हुए पुलिस से अभद्रता और मारपीट की कोशिश करना कुछ लोगों को उस वक़्त भारी पड़ गया जब एक चिकन काॅर्नर के बाहर शराब का सेवन करने से पुलिस द्वारा मना किया गया। वहां शराब पी रहे लोग पुलिस से अभ्रदता करते हुए मारपीट पर उतारू हो गये। पुलिस शराब पी रहे तीन लोगों को हिरासत में लेकर कोतवाली ले आई। पुलिस ने चिकन काॅर्नर स्वामी, काम करने वाली कर्मचारियों समेत शराब पी रहे लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया है।
दरअसल देशभर के साथ साथ देवभूमि उत्तराखंड में कोरोना के रोजाना काफी संख्या में मरीज मिल रहे हैं। इसी के तहत प्रदेश सरकार ने नाइट कर्फ़्यू की घोषणा कर रखी है। शासन, जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार बीती रात्रि करीब साढ़े आठ बजे कोतवाली प्रभारी संजय पाठक उपनिरीक्षक दीपक जोशी व कां. देवेन्द्र गोस्वामी, मनोज कुमार के साथ गश्त कर रहे थे कि इस दौरान जब वह बाजपुर रोड स्थित बस अड्डे के सामने गली में पहुंचे तो वहां जोशी चिकन काॅर्नर स्वामी दुकान खोलकर सामान बेच रहा था तथा वहां गढ़वाल कालोनी निवासी लक्ष्मण सिंह पुत्र रणवीर सिंह, विक्की रावत उर्फ विक्रम पुत्र दिलवर सिंह व विपिन रावत पुत्र पान सिंह स्कूटी पर खड़े होकर शराब का सेवन कर रहे थे। जब कोतवाल संजय पाठक ने उक्त लोगों से शराब पीने से मना करते हुए वहां से जाने को कहा तो उक्त लोगों ने पुलिस के साथ अभ्रदता करते हुए उनके साथ गाली-गलौच शुरू कर दी। इस दौरान उक्त लोगों ने पुलिस के हाथों से डण्डे छीन उन पर हमले का प्रयास भी किया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीनों लोगों को अपनी हिरासत में लेते हुए उनके व चिकन काॅर्नर स्वामी अनिल जोशी के खिलाफ धारा 186, 188, 269, 353, 506 आईपीसी व 51(ख) आपदा अधिनियम में नामजद मुकदमा दर्ज कर तीनों आरोपितों को न्यायालय में पेश किया है। जबकि पुलिस चिकन काॅर्नर स्वामी दीपक जोशी की तलाश में जुटी है।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।