देशभर में तेजी से फैल रहे कोरोना की दूसरी लहर के बीच काशीपुर के मां बाल सुंदरी देवी प्रांगण में लगने वाला चैती मेला भले ही औपचारिक उद्घाटन के बाद स्थगित कर दिया गया है लेकिन माँ बाल सुंदरी देवी का डोला कोरोना गाइड लाइन के बीच आज मध्यरात्रि में चैती मंदिर के लिए रवाना होगा जोकि कल सुबह तड़के मंदिर भवन पहुंचेगा।

उसके पूर्व आज दोपहर बाद से भगवती बाल सुंदरी को पंडा मनोज अग्निहोत्री के आवास पर सार्वजनिक दर्शनों के लिए फूलों एवं पारंपरिक वस्त्रों में सजा कर रख दिया गया जहां भक्तों ने सोशल डिस्टेन्स और मास्क तथा सेनेटाइजर का प्रयोग करते हुए मां के दर्शन किये।

वही काशीपुर कोतवाली प्रभारी संजय पाठक और कटोराताल पुलिस चौकी प्रभारी ओमप्रकाश ने भी मां बाल सुंदरी देवी के दर्शन किये तथा मां का आशीर्वाद ग्रहण किया। इस दौरान मध्य रात्रि में मां की प्रतिमा ले जाने के बाबत उन्होंने पंडा मनोज अग्निहोत्री से जानकारी ली।

आपको बता दें कि मां की प्रतिमा सप्तमी एवं अष्टमी यानी आज मध्य रात्रि नगर मंदिर से शहर से होते हुए चैती मंदिर प्रस्थान करेंगी जहां कल सुबह से मां के भवन में भक्त कोविड की गाइड लाइन का पालन करते हुए मां के दर्शन कर तथा प्रसाद चढ़ाएंगे। इसके बाद मां का डोला चतुर्दशी तिथि 25 और 26 अप्रैल के दिन वैदिक मंत्रोच्चार के बाद मां का डोला वापस नगर मंदिर पहुंचेगा।





Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
भाजपा सरकार को 3 वर्ष नहीं 8 साल का हिसाब देना होगा : सरस्वती
नवचेतना मंच द्वारा आयोजित “मेरी आवाज सुनो” कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न।स्वर्गीय डॉक्टर शांतनु सारस्वत “नवचेतना गौरव सम्मान” से अलंकृत
प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कल काशीपुर में करेंगे 100 करोड़ की लागत के विकासीय कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास, तैयारियां पूरी, देखिये वीडियो।