December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

काशीपुर कोतवाली प्रभारी और कटोराताल पुलिस चौकी प्रभारी समेत श्रद्धालुओं ने मां बाल सुंदरी देवी के दर्शन।

Spread the love

देशभर में तेजी से फैल रहे कोरोना की दूसरी लहर के बीच काशीपुर के मां बाल सुंदरी देवी प्रांगण में लगने वाला चैती मेला भले ही औपचारिक उद्घाटन के बाद स्थगित कर दिया गया है लेकिन माँ बाल सुंदरी देवी का डोला कोरोना गाइड लाइन के बीच आज मध्यरात्रि में चैती मंदिर के लिए रवाना होगा जोकि कल सुबह तड़के मंदिर भवन पहुंचेगा।

उसके पूर्व आज दोपहर बाद से भगवती बाल सुंदरी को पंडा मनोज अग्निहोत्री के आवास पर सार्वजनिक दर्शनों के लिए फूलों एवं पारंपरिक वस्त्रों में सजा कर रख दिया गया जहां भक्तों ने सोशल डिस्टेन्स और मास्क तथा सेनेटाइजर का प्रयोग करते हुए मां के दर्शन किये।

वही काशीपुर कोतवाली प्रभारी संजय पाठक और कटोराताल पुलिस चौकी प्रभारी ओमप्रकाश ने भी मां बाल सुंदरी देवी के दर्शन किये तथा मां का आशीर्वाद ग्रहण किया। इस दौरान मध्य रात्रि में मां की प्रतिमा ले जाने के बाबत उन्होंने पंडा मनोज अग्निहोत्री से जानकारी ली।

आपको बता दें कि मां की प्रतिमा सप्तमी एवं अष्टमी यानी आज मध्य रात्रि नगर मंदिर से शहर से होते हुए चैती मंदिर प्रस्थान करेंगी जहां कल सुबह से मां के भवन में भक्त कोविड की गाइड लाइन का पालन करते हुए मां के दर्शन कर तथा प्रसाद चढ़ाएंगे। इसके बाद मां का डोला चतुर्दशी तिथि 25 और 26 अप्रैल के दिन वैदिक मंत्रोच्चार के बाद मां का डोला वापस नगर मंदिर पहुंचेगा।