आपने आज तक वैवाहिक रिश्तों में दरार आने के बाद उन्हें पटरी पर लाने के लिए लोगों को पुलिस की शरण में जाने के मामले तो सुने होंगे लेकिन क्या आपने सुना है कि कोई शख्स पुलिस की शरण मे अपनी शादी करवाने के लिए पहुँचा हो। जी हां यह सच है। मामला उत्तर प्रदेश का है जहां अपनी लंबाई से मात खा चुका युवक अपनी शादी कराने की गुहार लिए पुलिस की शरण मे जा पहुंचा।
दरअसल मामला यूपी के शामली जिले का है जहां दो फुट का दूल्हा अपनी दुल्हन की तलाश में महिला पुलिस थाने पहुंच गया। युवक का नाम अंजीम मंसूरी है और उसकी उम्र 26 साल है। लंबाई कम होने के कारण उसकी शादी नहीं हो पा रही है। इसी से परेशान होकर वह शामली के महिला पुलिस थाने पहुंच गया और कहा कि परिवार के सदस्य उसकी शादी नहीं करा पा रहे हैं। क्योंकि वे उसकी शादी को लेकर जरा भी गंभीर नहीं हैं। उन्होंने पुलिस से अपने लिए एक दुल्हन ढूंढने की गुहार लगायी है। हालांकि अजीम को वहां से भी कोई राहत नहीं मिली क्योंकि वहां महिला थाने में तैनात एसएचओ नीरज चौधरी ने कहा कि ‘पुलिस लोगों की शादी नहीं करा सकती, वे केवल जोड़ों के बीच के विवाद को सुलझाने में मदद कर सकती है’। उन्होंने कहा कि ‘किसी शख्स के लिए दुल्हन तलाशना हमारा काम नहीं है।’ अजीम के भाई मोहम्मद नईम ने बताया कि ‘वह शारीरिक रूप से कमजोर हैं और उनके दोनों हाथों में भी समस्या है। उनका परिवार चाहता है कि अजीम की शादी किसी ऐसी लड़की से हो जो उसका ध्यान रख सके।’ उन्होंने ये भी बताया कि उन्हें मुरादाबाद के साथ-साथ कई जगह से ऑफर आए हैं और परिवार जल्द दुल्हन को देखने के लिए वहां जाने की योजना बना रहा है।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
मुरादाबाद के भाजपा के सांसद पद के प्रत्याशी कुंवर सर्वेश कुमार का आकस्मिक निधन, क्षेत्र में शोक की लहर।
बड़ी खबर- उत्तर प्रदेश के माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की मौत।
काशीपुर धामपुर रेलवे लाइन को मिली केंद्र सरकार से मंजूरी मिलने के बाद भाजपा नेता दीपक बाली ने जताया प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री धामी का आभार।