December 22, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

दो फुट का दूल्हा अपनी इस अजीबोगरीब मांग को लेकर पहुंचा महिला थाने,जानकर सभी रह गए स्तब्ध।

Spread the love

आपने आज तक वैवाहिक रिश्तों में दरार आने के बाद उन्हें पटरी पर लाने के लिए लोगों को पुलिस की शरण में जाने के मामले तो सुने होंगे लेकिन क्या आपने सुना है कि कोई शख्स पुलिस की शरण मे अपनी शादी करवाने के लिए पहुँचा हो। जी हां यह सच है। मामला उत्तर प्रदेश का है जहां अपनी लंबाई से मात खा चुका युवक अपनी शादी कराने की गुहार लिए पुलिस की शरण मे जा पहुंचा।

दरअसल मामला यूपी के शामली जिले का है जहां दो फुट का दूल्हा अपनी दुल्हन की तलाश में महिला पुलिस थाने पहुंच गया। युवक का नाम अंजीम मंसूरी है और उसकी उम्र 26 साल है। लंबाई कम होने के कारण उसकी शादी नहीं हो पा रही है। इसी से परेशान होकर वह शामली के महिला पुलिस थाने पहुंच गया और कहा कि परिवार के सदस्य उसकी शादी नहीं करा पा रहे हैं। क्योंकि वे उसकी शादी को लेकर जरा भी गंभीर नहीं हैं। उन्होंने पुलिस से अपने लिए एक दुल्हन ढूंढने की गुहार लगायी है। हालांकि अजीम को वहां से भी कोई राहत नहीं मिली क्योंकि वहां महिला थाने में तैनात एसएचओ नीरज चौधरी ने कहा कि ‘पुलिस लोगों की शादी नहीं करा सकती, वे केवल जोड़ों के बीच के विवाद को सुलझाने में मदद कर सकती है’। उन्होंने कहा कि ‘किसी शख्स के लिए दुल्हन तलाशना हमारा काम नहीं है।’ अजीम के भाई मोहम्मद नईम ने बताया कि ‘वह शारीरिक रूप से कमजोर हैं और उनके दोनों हाथों में भी समस्या है। उनका परिवार चाहता है कि अजीम की शादी किसी ऐसी लड़की से हो जो उसका ध्यान रख सके।’ उन्होंने ये भी बताया कि उन्हें मुरादाबाद के साथ-साथ कई जगह से ऑफर आए हैं और परिवार जल्द दुल्हन को देखने के लिए वहां जाने की योजना बना रहा है।