December 22, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

बड़ी खबर- पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के बाजार में लगी भीषण आग से हड़कम्प।

Spread the love

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के बड़ा बाजार इलाके में स्ट्रैंड रोड पर एक बहुमंजिला इलाके में भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। बिल्डिंग की 12वीं मंजिल पर लगी आग बुझाने के लिए दमकल की 8 गाड़ियों को मौके पर लगाया गया है। हालांकि इमारत को खाली करा लिया गया है और इलाके से लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। आग बुझाने के लिए क्रेन की भी मदद ली जा रही है।
सोमवार शाम सवा 6 बजे के आसपास यह घटना घटी। शुरू में लोगों ने इमारत में आग की लपटों को उठते देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर दमकल विभाग की 8 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। अधिकारी ने बताया कि इस बिल्डिंग में रेलवे का भी कार्यालय है। आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। इमारत को खाली करा लिया गया है। पुलिस ने यह भी बताया कि हादसे में अभी तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। स्ट्रैंड मार्ग पर लोगों की आवाजाही को भी फिलहाल रोक दिया गया है।