December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

समलैंगिक संबंधों के चलते जब दो सहेलियों ने छोड़ा अपना घर, और जब पुलिस ने किया उन्हें बरामद फिर क्या हुआ जानिए ख़बर प्रवाह पर।

Spread the love

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एहने वाली दो सहेलियों के बीच परवान चढ़े प्रेम प्रसंग के चलते दोनों ने आपस में शादी का फैसला कर लिया और छोड़ दिया अपना घर। दोनों की दोनों भागकर लुधियाना पहुंच गई। इनके घरवालों ने पुलिस में शिकायत की जिसके बाद हालांकि पुलिस ने दोनों को बरामद कर लिया। बरामद होने के बाद जब उनकी समलैंगिकता की बात सामने आई तो पुलिस हैरान हो गई। दोनों के घरवालों ने समझाने और मनाने की काफी कोशिश की लेकिन दोनों ही शादी की जिद पर अड़ीं रहीं तब पुलिस ने अपहरण के आरोप में बालिग सहेली शीतल को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

दरअसल मामला उत्तर प्रदेश के गोरखपुर ज़िले के गीडा थाना क्षेत्र का है। गाहासाड़ की महिला ने पुलिस को तहरीर दी कि उसकी नाबालिग एक इण्टर कालेज में पढ़ती है। उसी के साथ गांव के सुभाष यादव की पुत्री शीतल भी पढ़ती है। दोनों एनसीसी कैडेट्स भी हैं। महिला ने आरोप लगाया कि शीतल ने अपने परिवार के साथ मिलकर उसकी पुत्री का अपहरण कर लिया है। तहरीर मिलने के बार सक्रिय हुई पुलिस ने जांच शुरू की तो समलैंगिकता का मामला सामने आया। उसने तलाश शुरू की तो दोनों लुधियाना में मिलीं। दोनों को लेकर मंगलवार को पुलिस गोरखपुर पहुंची पर समझाने के बाद भी दोनों शादी की जिद पर अड़ी रहीं। उनका कहना था कि समलैंगिकता भी कानूनी रूप से जायज है। समझाने का कोई नतीजा सामने न आने पर पुलिस ने नाबालिग के अपहरण के आरोप में बालिग शीतल को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया। पुलिस के मुताबिक मामला समलैंगिकता से जुड़ा है। एक लड़की नाबालिग है उसकी मां ने दूसरी लड़की के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कराया था वह बालिग है इसलिए इसमें कार्रवाई की गई है। अगर दोनों बालिग होती तो वह कार्रवाई नहीं करती।