एक शख्स को न जाने क्या धुन सवार थी की उसने नहाते हुए एक युवती की विडियो बनानी शुरू कर दी। जब वह विडियो बना रहा था तभी अचानक युवती की नज़र रोशनदान पर पड़ी तो उक्त युवक को पकड़ने पर उसने लड़की के साथ मारपीट व छेड़छाड़ की। शोर मचाने पर आरोपी भाग निकला। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिये हैं।
दरअसल कटोराताल पुलिस चौकी के अंतर्गत एक पाॅश कालौनी निवासी युवती ने पुलिस को तहरीर के माध्यम से बताया कि बीती 8 फरवरी के तड़के वह घर में बने बाथरूम में नहा रहा थी कि अचानक देखा कि बाथरूम की खिड़की से कोई युवक मोबाइल से उसकी वीडियो बना रहा था। उसके द्वारा किसी तरह उक्त युवक को पकड़ने पर उसने उसके साथ मारपीट करते हुए छेड़छाड़ करते हुए अश्लील हरकते शुरू कर दी। शोर मचाने पर वह भाग निकला। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 354/323 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी स्थानीय मौहल्ला काजीबाग निवासी फजर पुत्र मो. उमर बताया गया है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
चुनावी जीत पर भाजपा नेता दीपक बाली ने जतायी खुशी।