December 22, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

आईटीआई थाना प्रभारी की जिद्द के आगे खनन माफिया पस्त, बीते रोज वायरल वीडियो में दिख रहे ट्रैक्टर समेत अवैध खनन में लिप्त चार ट्रैक्टर ट्राली पकड़ी।

Spread the love

अगर हौसले बुलंद हो तो कठिन से कठिन कार्य भी कोई बड़ा नहीं होता ऐसा कर दिखाया है काशीपुर के आईटीआई थाना प्रभारी विद्याधर जोशी ने जिन्होंने अपनी जिद के आगे खनन माफियाओं के हौसले पस्त कर दिए। काशीपुर के थाना आईटीआई प्रभारी विद्यादत्त जोशी द्वारा अवैध खनन माफियाओं पर शिकंजा कसते हुए सिंघम फिल्म स्टाइल में अपनी जान की परवाह ना करते हुए कोसी नदी में स्कॉर्पियो गाड़ी से खनन माफियाओं पर शिकंजा कसने के लिए कमर कसते हुए की गई कार्यवाही जिसमें खनन माफिया डाल डाल तो पुलिस पात पात दिखाई दी। पुलिस खनन माफियो का पीछा कर रही है ऐसे में जो वीडियो वायरल हो रही है जहां एक तरफ वीडियो वायरल में ट्रैक्टर दिखाई दे रहा है तो उसी ट्रैक्टर को थाना आईटीआई पुलिस टीम ने पकड़ते हुए खनन माफियाओं पर शिकंजा कसा है उनके हौसलो की कमर तोड़ी है। फिर एक बार थाना आईटीआई पुलिस टीम ने खनन माफियाओं पर शिकंजा कसते हुए अवैध खनन में तीन ट्रैक्टर तीन ट्राली भी पकड़ी है।

आपको बताते चले कि जिला उधम सिंह नगर में अगर बात करें तो थाना आईटीआई पुलिस सबसे ज्यादा खनन माफियाओं पर शिकंजा कसने में कामयाब दिखाई दे रही है। बीते रोज सुल्तानपुर पट्टी के कोच्चि नदी खनन क्षेत्र में आईटीआई थाना प्रभारी के द्वारा छापा मारा गया था, जिसमें उनके द्वारा खनन क्षेत्र में एक ट्रैक्टर कल लगातार पीछा करता हुआ वीडियो वायरल हो रहा था आज उसी ट्रैक्टर को आईटीआई थाना प्रभारी विद्यादत्त जोशी और उनकी टीम के द्वारा पकड़ लिया गया। इस संबंध में आईटीआई थाना प्रभारी विद्यादत्त जोशी ने फोन पर भी बातचीत में बताया कि कोसी नदी खनन क्षेत्र में पुलिस के द्वारा स्कॉर्पियो से जिस ट्रैक्टर का पीछा किया जा रहा था आखिरकार में ट्रैक्टर पुलिस के द्वारा पकड़ लिया गया साथ ही अवैध खनन में लिप्त तीन अन्य ट्रैक्टर ट्रालियां भी पकड़ी गई हैं। उन्होंने अवैध खनन करने वालों को आगाह करते हुए कहा कि आईटीआई थाना क्षेत्र में अवैध खनन किसी भी तरह से बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अवैध खनन करने वालों के खिलाफ इस तरह की छापामारी कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।