January 17, 2025

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

काशीपुर कोतवाली में तैनात मुख्य आरक्षी विशेष श्रेणी चालक नंदकिशोर सती होंगे सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह से सम्मानित।

Spread the love

काशीपुर कोतवाली में तैनात नंदकिशोर सती को सराहनीय सेवा सम्मान के लिए नामित किया गया है। कोतवाली में तैनात मुख्य आरक्षी, विशेष श्रेणी चालक नंदकिशोर सती को गणतंत्र दिवस पर सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह से सम्मानित किया जाएगा। नंदकिशोर सती ने 1 फरवरी 1982 को विभाग में ज्वाइन किया।

उसके बाद वह टिहरी, उत्तरकाशी, यूपी के मुजफ्फरनगर, रामपुर, नैनीताल उधम सिंह नगर में तैनात रहे । वर्ष 2002 से वर्ष 2006 तक वह पुलिस मुख्यालय देहरादून में रहे। 2006 में वह नैनीताल आ गए और हाई कोर्ट के जस्टिस के एस्कॉर्ट में शामिल रहे। 2009 से 2011 तक रेंज ऑफिस नैनीताल में सेवा देने के बाद उनका स्थानांतरण उधम सिंह नगर में हुआ वर्तमान में सती कोतवाली काशीपुर में तैनात होकर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।