December 22, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

काशीपुर का संजीवनी हॉस्पिटल अब मरीजों को देगा हर वक़्त अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित इमरजेंसी के जरिये संजीवनी।

Spread the love

काशीपुर में आज संजीवनी मल्टीस्पेशिलिटी हास्पिटल काशीपुर में अत्याधुनिक सेवाओं से सुसज्जित इमरजेंसी व ट्रामा सेंटर का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश चावला ने प्रेसवार्ता कर ट्रामा यूनिट के बारे में विस्तार से बताया।

आज मुरादाबाद रोड स्थित हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश चावला, राज गुम्बर तथा मनीष चावला ने ट्रामा सेंटर के शुभारंभ के मौके पर प्रेस वार्ता के आयोजन के दौरान बताया कि इसमें सभी विभागों के स्पेशलिस्ट चिकित्सक चौबीसों घंटे उपलब्ध रहेंगे। ट्रॉमा सेंटर में तैनात विशेषज्ञों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए एमडी चावला ने बताया कि यहाँ डा जतिन गर्ग, एमबीबी एस, एमएमडी (मेडिकल सुपरिटेंडेंट) एवं जनरल फिजिशियन क्रिटिकल केयर स्पेशलिस्ट, एसीएलएस, बीएलएस सर्टिफाइड, सर्टिफाइड इन एक्यूट इमरजेंसी केयर के द्वारा प्वाइजनिंग, हैंगिग, स्नेक बाइट, सैप्सिस, हार्ट अटैक, शुगर हाई ब्लड प्रेशर, टीबी व निमोनिया, सीकेडी, एआरएफ, एसाइटिस, स्ट्रोक, सीओपीडी, अस्थमा रोगों. डा राजे अमृत दिवाकर, एमबीबीएस, एमएस आर्थो (एम्स नई दिल्ली) एक्स सीनियर रेजीडेंट एम्स नई दिल्ली, पूर्व सीनियर रेजिडेंट इन आर्थोपैडिक ओंकोलॉजी एम्स, फैलोशिप इन आर्थो स्कोपी, आर्थो प्लास्टी, वियना आस्ट्रिया फेलोशिप इन एडवांस एंड रिवीजन आर्थो प्लास्टी आस्ट्रिया रोग पॉली ट्रामा, पेल्विस एसीटाबुलम सर्जरी, काम्प्लैक्स फ्रेक्चर मैनेजमेंट पीडियाट्रिक ट्रामा, डिफारमिटी करेक्शन कूल्हा व घुटना प्रत्यारोपण, नेग्लैक्टिड ट्रामा व हड्डियों से संबधित सभी प्रकार के रोग के इलाज, डॉ इशाक नवी, एमबीबीएस, एमएस, एफएमएएस, एमआरसीएस इग्लैंड (जनरल कोलोरैक्टल /लैप्रोस्कोपिक सर्जन द्वारा ब्लंट ट्रामा, चेस्ट एंड एब्डोमन इंजरी, परफोरेशन,पित्त की पथरी, हार्निया, अपेंडिक्स का दूरबीन विधि आपरेशन, आंत में रूकावट व मूत्र रोगों से सबंधित सभी प्रकार के आपरेशन व इलाज किये जायेंगे ।

वहीं महिला रोगों के लिए डॉ शिल्पा भानु दास मुरकुटे, एमबीबीएस, डीजीओ, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ के रूप में तैनात हैं। जो कि इमरजेंसी एलएससीएस, पीपीएच मैनेजमेंट, आब्सट्रैक्टेड लेबर, एक्टोपिक प्रेग्नेंसी, इनफर्टिलिटी का इलाज, गर्भाशय की जांच, बच्चेदानी का आपरेशन व गर्भाशय व अंडाशय की दूरबीन विधि से आपरेशन सफलतापूर्वक करती हैं। डॉ अरूण जैन एमबीबीएस, एमडी (एनेस्थिसिया) आईसीयू केयर स्पेशलिस्ट। पेन मैनेजमेंट इमरजेंसी इंट्यूबेशन, ट्रेकियोसटॉमी व इमरजेंसी सुविधायें जैसे आक्सीजन, बाइपैप, वेंटिलेंटर, डी फिब्रिलेटर, इंट्यूबेशन, आईसीडी, इमरजेंसी थ्रांबोलिसिस सीटी एक्सरे में विशेषज्ञता हासिल हैं।

संजीवनी मल्टीस्पेशिलिटी हास्पिटल में इसके अलावा डॉ सौरभ शर्मा( एडमिनिस्ट्रेटर) डॉ ब्रिजेश बीबीएस, एमडी, एनॉटामी) डॉ शालिनी शर्मा, डॉ आले हसन, डॉ माधुरी गहलौत (एमबीबीएस) डॉ तारिक, किशन कुमार रूचि शर्मा(एन एस) शामिल हैं। हास्पिटल की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि यहाँ आयुष्मान योजना के तहत इलाज की सुविधाएं उपलब्ध हैं। प्रबंधन की ओर से भरोसा दिलाया गया कि काशीपुर में यह अपने आप का अत्याधुनिक सुविधाओं वाला एकमात्र हास्पिटल है। जहाँ इलाज के साथ मानवीयता को प्राथमिकता दी जाती है।