काशीपुर में वार्ड नंबर 21 की निर्वाचित निर्दलीय पार्षद हुसैन जहां एवं कांग्रेसी नेता मो.आरिफ अपने दर्जनों साथियों के साथ बुधवार को कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर कांग्रेसी बन गए । स्थानीय वार्ड नंबर 31 में आयोजित एक समारोह में वरिष्ठ कांग्रेसी जनों की उपस्थिति में वार्ड नंबर 21 की निर्वाचित निर्दलीय पार्षद हुसैन जहां और उनके पति कांग्रेसी नेता मोहम्मद आरिफ कांग्रेस पार्टी में अपने आस्था को व्यक्त करते हुए उन्होंने दर्जनों साथियों के साथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की ।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस सभी वर्गों को साथ लेकर चलने में विश्वास रखती है । कांग्रेस की विकास की सोच को देखते हुए वह अपनी पत्नी और सभी साथियों के साथ कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं । इस अवसर पर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संदीप सहगल, आशीष अरोरा बॉबी, मुक्ता सिंह, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरीश कुमार सिंह, विमल गुड़िया, पीसीसी सचिव अलका पाल, इंदु मान, दीपिका गुड़िया, जितेंद्र सरस्वती, तरुण लोहनी, मोहित चौधरी, विकल्प गुड़िया, मनोज शर्मा, अब्दुल कादिर, प्रभात साहनी, शफीक अंसारी, दिलशाद टिल्लू , अनीस अंसारी, रोशनी बेगम आदि गणमान्य कांग्रेसी उपस्थित रहे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
दिन में भाई साहब और रात में भाईजान का खेल खेल रहे हैं संदीप सहगल : राहुल पैगिया
दीपक बाली और वार्ड पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष में पूर्व केंद्रीय मंत्री ने मांगे वोट, बोले काशीपुर का विकास मैं खुद खड़े होकर कराऊंगा
काशीपुर में भुल्लन शाह की मजार पर अवैध निर्माण को 15 दिन में हटाने का नोटिस